FIITJEE से जुड़े 300 से अधिक बैंक खातों की मिली जानकारी, खाते में 60 लाख रुपये जमा
नोएडा
FIITJEE कोचिंग संस्थान के बंद होने के मामले में नोएडा पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. संस्थान के संचालकों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने FIITJEE से जुड़े बैंक खातों को सीज करने की प्रक्रिया शुरू की है. अब तक कई बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है, जबकि अन्य खातों को सीज करने की कार्रवाई जारी है. बताया जा रहा है कि इन खातों में करोड़ों रुपए जमा हैं.
बता दे थाना सेक्टर 58 में FIITJEE के मालिक दिनेश गोयल और अन्य संचालकों पर क्लासेस बंद होने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में दिनेश गोयल सहित 8 लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश (क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी) और विश्वासघात (क्रिमिनल ब्रीच ऑफ ट्रस्ट) जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं. थाना सेक्टर 58 की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
300 से ज्यादा बैंक खातों की मिली जानकारी
जांच के दौरान पुलिस को FIITJEE से जुड़े 300 से अधिक बैंक खातों की जानकारी मिली है. इनमें से एक निजी बैंक खाते में 60 लाख रुपये जमा पाए गए, जिसे पुलिस ने सीज कर दिया है. डीसीपी रामबदन सिंह के मुताबिक, अन्य बैंक खातों की डिटेल्स का इंतजार किया जा रहा है, जिन्हें जल्द ही फ्रीज कर दिया जाएगा.
मालिक को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया
पुलिस ने इस मामले में 31 पूर्व शिक्षकों और 250 अभिभावकों के बयान दर्ज किए हैं. FIITJEE के मालिक दिनेश गोयल को भी पुलिस ने बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है. शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि FIITJEE ने उनके साथ धोखाधड़ी की है और उनकी फीस का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है.
डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि मामले की जांच की रही है क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी का मामला है तो मनी लॉन्ड्रिंग भी हो सकता है इसके लिए जांच की जा रही है मालिक और संचालकों को बुलाया गया है. इसके साथ ही पुलिस अब अन्य बैंक खातों की जानकारी जुटा रही है और उन्हें भी सीज करने की तैयारी कर रही है.
You Might Also Like
भाजपा सरेआम लोगों के वोट खरीदने के लिए पैसे बांट रही है, मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर लगाया आरोप, पुलिस से हुई झड़प
नई दिल्ली दिल्ली की जनता 70 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाल रही है। शाम 6 बजे तक मतदान जारी...
टोल को लेकर सभी की ‘शिकायतें’ खत्म होने वाली हैं, देश में बड़े बदलाव के संकेत: नितिन गडकरी
नई दिल्ली केंद्र सरकार टोल से भी जल्द ही बड़ी राहत देने जा रही है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने...
विजय माल्या ने हाई कोर्ट में किंगफिशर एयरलाइंस के खिलाफ चल रही कर्ज वसूली प्रक्रिया को दी चुनौती
कर्नाटक भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने कर्नाटक हाई कोर्ट में किंगफिशर एयरलाइंस के खिलाफ चल रही कर्ज वसूली प्रक्रिया को...
अमृतसर में फ्लाइट हुई लैंड, US से डिपोर्ट 104 अवैध प्रवासी भारतीय लाए गए, 13 बच्चे भी शामिल
अमृतसर डॉनल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 104 प्रवासी भारतीयों को लेकर यूएस मिलिट्री...