भाजपा सरेआम लोगों के वोट खरीदने के लिए पैसे बांट रही है, मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर लगाया आरोप, पुलिस से हुई झड़प

नई दिल्ली
दिल्ली की जनता 70 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाल रही है। शाम 6 बजे तक मतदान जारी रहेगा। इसी बीच जंगपुरा सीट पर बवाल हो गया। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा उम्मीदवार द्वारा लोगों में पैसे बांटने का आरोप लगाया। इसे लेकर पुलिस से भी उनकी बहस हो गई। उन्होंने आरोप लगाया की भाजपा सरेआम लोगों के वोट खरीदने के लिए पैसे बांट रही है। इस दौरान जब वे पुलिस के साथ बहस कर रहे थे तब भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसपर खड़े होकर उन्हें देखते रह गए।
क्या है पूरा मामला
जंगपुरा सीट से आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि इलाके के एक घर से पैसे बांटे जा रहे हैं। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों से घर पर छापा मारने को कहा। वे मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से उलझते हुए दिखाई दिए। जब सिसोदिया पुलिसवालों से कह रहे थे कि यहां तीन-तीन टेबल भाजपा की क्यों लगी है। ये बीजेपी की टेबल राकेश सागर के नाम से कैसे लगी हुई है? इसी दौरान वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। जिसपर वे उन्हें खड़े होकर उन्हें देखने लगे। फिर वे वहां से चले गए।
आप-बीजेपी का पलटवार
आम आदमी पार्टी ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करके लिखा, 'जंगपुरा में मतदाताओं को सरेआम बिल्डिंग में ले जाकर पैसे बांट रही बीजेपी। जंगपुरा विधानसभा में बीजेपी के बूथ के साथ वाली बिल्डिंग में मतदाताओं को पैसे बांटे जा रहे हैं। यह सब दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग की निगरानी में किया जा रहा है।' पार्टी ने आयोग से इसपर ऐक्शन लेने को कहा। वहीं भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि आप-दा ने अपनी हार मान ली। आप के टेबल पर कोई आ नहीं रहा है, दूसरी तरफ भाजपा के टेबल पर भारी भीड़ देखकर आपियों का दिमाग काम नहीं कर रहा तो इल्जाम लगाना शुरू कर दिया।
दिल्ली पुलिस ने दावों से किया इनकार
मनीष सिसोदिया के पैसे बांटने के आरोप का दिल्ली पुलिस ने खंडन किया है। पुलिस ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। भ्रम दूर कर दिया गया है।
You Might Also Like
अरबपति एलन मस्क ने कहा- मोदी से मिलना सम्मान की बात, जमकर की तारीफ
नई दिल्ली अरबपति एलन मस्क ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना सम्मान की बात है। दोनों...
भारत और अमेरिका के बीच ऊर्जा, रक्षा, उभरती प्रौद्योगिकियों और व्यापार के क्षेत्र में साझीदारी के लिए कई फैसले
नई दिल्ली/वाशिंगटन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मुंबई में 26 नवंबर 2008 के आतंकवादी हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा...
बंगाल प्रवास पर आए मोहन भागवत ने राज्य में संघ की गतिविधियां बढ़ाने का दिया निर्देश
कोलकाता बंगाल प्रवास पर आए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने राज्य में संघ की गतिविधियां...
RBI ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर लगाया प्रतिबंध, ग्राहक नहीं निकाल सकते अपने पैसे, लंबी लाइनें बैंकों के बाहर
नई दिल्ली रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मुंबई के न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर रोक लगा दी है। बैंक...