हरभजन सिंह चीफ सिलेक्टर से करुण नायर को लेकर सीधा सवाल, पूछा क्या घरेलू क्रिकेट खेलने का कोई मतलब है?
नई दिल्ली
ICC Champions Trophy 2025 के लिए शनिवार 18 जनवरी को टीम इंडिया का ऐलान हुआ। इस टीम में करुण नायर का नाम नहीं था, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी टीम सिलेक्शन से पहले विजय हजारे ट्रॉफी में 752 के औसत से रन बनाए थे। सिलेक्टर्स के इस फैसले से ज्यादातर लोग नाखुश हैं। हालांकि, टीम में उनके लिए इस समय कोई स्लॉट खाली ही नहीं है। इस बीच पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर से सवाल पूछा है कि क्या घरेलू क्रिकेट खेलने का कोई मतलब है? जब आप डोमेस्टिक सुपरस्टार को सिलेक्ट ही नहीं करते।
हरभजन सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए पूछा, "क्या घरेलू क्रिकेट खेलने का कोई मतलब है जब आप खिलाड़ियों को फॉर्म और प्रदर्शन के आधार पर नहीं चुनते हैं?" उन्होंने इस पोस्ट में करुण नायर का भी जिक्र हैशटैग यूज करते हुए किया। सिलेक्शन से पहले उनका औसत 7 मैचों में 752 का था। हालांकि, फाइनल में प्रसिद्ध कृष्णा की एक खतरनाक गेंद पर वे क्लीन बोल्ड हो गए। ऐसे में उनका 400 से नीचे आ गया। चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए मध्य क्रम में श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत को जगह दी गई है।
मार्च 2017 में टीम इंडिया के लिए आखिरी गेम खेलने वाले करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार बल्लेबाजी की। उन्होंने टूर्नामेंट को 779 रन और 389.50 के औसत के साथ खत्म किया। वे इस टूर्नामेंट में 5 शतक और एक अर्धशतक बनाने में सफल रहे। ऐसे में माना जा रहा था कि उनका सिलेक्शन भारत की टीम में हो सकता है। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ, लेकिन चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर ने माना है कि करुण नायर शानदार खेले हैं, लेकिन सभी को टीम में फिट करना बेहद मुश्किल है।
अजीत आगरकर ने टीम सिलेक्शन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मेरा मतलब है, ये वाकई बहुत खास प्रदर्शन है और मेरा मतलब है कि कोई ऐसा खिलाड़ी जिसका औसत 700+, 750+ या कुछ ऐसा हो, हमने इस बारे में बात की थी, इसमें कोई शक नहीं है, जब इस तरह के प्रदर्शन होते हैं। फिलहाल, इस टीम में जगह पाना बहुत मुश्किल है।" सचिन तेंदुलकर भी करुण नायर के प्रदर्शन की प्रशंसा कर चुके हैं।
You Might Also Like
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में धूम मचाएंगे ये 5 गेंदबाज, जाने आइए जानते हैं उन पांच गेंदबाजों के बारे में
नई दिल्ली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को कुछ ही सप्ताह बचे हैं। 15 मैचों तक चलने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट...
सूर्यकुमार और दुबे रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के लिए मुंबई की टीम में
मुंबई भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे को हरियाणा के खिलाफ आठ फरवरी से शुरू होने...
कोंस्टास को टेस्ट टीम में नहीं मिली जगह, पूर्व क्रिकेटर इयान हीली ने कोंस्टास को घर भेजने वाली मांग का समर्थन किया
मेलबर्न आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर इयान हीली ने भी सैम कोंस्टास को श्रीलंका दौरे से वापस घर भेजने की मांग...
Nothing के अपकमिंग स्मार्टफोन में मिलेगा iPhone 16 जैसा फीचर
नई दिल्ली Nothing के अपकमिंग स्मार्टफोन Nothing Phone 3(a) में iPhone 16 जैसा फीचर दिया जाएगा। फोन को अगले माह...