लोनी इलाके में एक चार मंजिला मकान में भीषण आग लगने से एक महिला और 3 बच्चों सहित 4 लोगों की जलकर मौत

गाजियाबाद
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके में रविवार तड़के एक चार मंजिला मकान में भीषण आग लगने से एक महिला और 3 बच्चों सहित कुल 4 लोगों की जलकर मौत हो गई। वहीं, एक महिला और छह साल की बच्ची भी झुलसी है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाने के बाद शवों को निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गाजियाबाद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह 7:00 बजे सूचना मिली कि थाना लोनी क्षेत्र अंतर्गत कंचन पार्क मोहल्ले में एक मकान में आग लगी है। पुलिस द्वारा तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना की गई। फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पुलिस ने मकान में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। आग बुझाने के बाद घर के अंदर से एक महिला व तीन बच्चों का शव बरामद हुए। वहीं, एक महिला और छह साल की बच्ची भी झुलसी हुई हालत में मिली। घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों की पहचान
1. गुलबहार (32 वर्ष) पत्नी शाहनवाज
2. जान मोहम्मद (9 वर्ष) पुत्र शाहनवाज
3. शान (8 वर्ष) पुत्र शाहनवाज
4. जीशान (7 वर्ष) पुत्र शमशाद
बताया जा रहा है कि इस तीन मंजिला मकान में नीचे वाले फ्लोर पर माता-पिता रहते थे, बीच वाले में शहनवाज का परिवार रहता था और उससे ऊपर वाली मंजिल पर शहनवाज का भाई रहता था। आग बीच की मंजिल पर लगी थी, जहां मृतक रहते थे। आग लगने के बाद माता-पिता नीचे से बाहर निकल गए, दूसरी भाई के बच्चे ऊपर से निकल गए। आग की चपेट में आने से एक महिला और छह साल की बच्ची भी झुलस गई।
दमकल विभाग ने बताया कि आज रविवार सुबह 7:06 बजे फायर स्टेशन कोतवाली द्वारा लोनी फायर स्टेशन पर सूचना मिली कि 4 खंभा रोड गली नंबर-5 कंचन पार्क थाना लोनी गाजियाबाद में एक मकान में आग लगी है। उक्त सूचना को तुरंत फायर स्टेशन लोनी, साहिबाबाद से 3 फायर टैंकर मौके पर रवाना किए गए। दमकल कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि आग चार मंजिला मकान में सेकेंड और थर्ड फ्लोर पर आग लगी थी। पतली गली होने के कारण फायर टैंकर को बाहर खड़ा करके बराबर के मकानों से हौज पाइप फैलाकर आग बुझाने का काम शुरू किया गया। मकान का जीना बहुत पतला था और अत्यधिक धुएं उसमें सामान रखे होने के कारण ऊपर जाने में काफी कठिनाई हुई। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि मकान में कुछ लोग फंसे हुए हैं। इसके बाद बराबर के मकानों से ऊपर जाकर उक्त मकान की दीवारें तोड़ी गईं।
आग बुझाकर मकान के अंदर दाखिल हुए दमकल कर्मियों को वहां एक महिला और 3 बच्चों सहित 4 लोग बेहोशी मिले। उन्हें तुरंत ही स्थानीय पुलिस और लोगों के द्वारा अस्पताल भेजा गया। 4 लोग मकान की छत पर पाए गए, जिनमें 2 लोग एक 30 वर्षीय महिला आयशा पत्नी शमसाद और 4 साल का एक बच्चा अयान पुत्र शमसाद झुलसे हुए पाए गए। उन्हें भी स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं दो लोगों शाहनवाज और शमसाद को सुरक्षित रेस्क्यू कर छत से उतारा गया। उक्त मकान के फर्स्ट और सेकेंड फ्लोर पर सिलाई की मशीनें एवं कपड़े रखे हुए थे।
You Might Also Like
महाकुंभ में झूंसी रेलवे स्टेशन पर बड़ी घटना, RPF इंस्पेक्टर ने रेलवे अधिकारी पर किया हमला
प्रयागराज प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में स्थित झूंसी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक बड़ी घटना घटी। यहां RPF...
महाराष्ट्र में बंधक बनाए 17 मजदूरों को बुरहानपुर पुलिस ने मुक्त कराया
बुरहानपुर रहानपुर के बंभाड़ा गांव से मजदूरी के लिए महाराष्ट्र गए 17 लोगों को बंधक बना लिया गया था। एसपी...
ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मौजूद नहीं होने की धारणा गलत: जगत प्रकाश नड्डा
नई दिल्ली स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने मंगलवार को कहा कि भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में...
संविधान की मूल प्रति में वर्णित 22 कृतियों वाली प्रति ही असली संविधान: धनखड़
नई दिल्ली राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को सरकार को निर्देश दिया कि 22 कृतियों वाला संविधान ही...