साक्षात्कार

CBSE Board 12th का Result घोषित हुआ , 87.98% पास, लड़कियों ने मारी बाजी

20Views

नई दिल्ली

CBSE 12th Result 2024 Declared Check Online: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई कक्षा 12वीं परीक्षा 2024 का परिणाम जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने इस साल सीबीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में भाग लिया था, वे यहां डायरेक्ट लिंक से अपना परिणाम चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इन रिजल्ट को सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर घोषित किया गया है। उम्मीदवार व छात्र यहां दिए स्टेप्स को फॉलो करके अपना परिणाम चेक करें। यदि इंटरनेट से सीबीएसई रिजल्ट देखने में दिक्कत है तो इसे डिजीलॉकर से भी देखा जा सकेगा।

सीबीएसई 12वीं रिजल्ट में बेटियां आगे

CBSE 12th Result 2024 Live : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में 87.98 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। कक्षा 12वीं के छात्र तुरंत आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकतें हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत 91.52 रहा। जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.12 फीसदी रहा। लड़कों के मुकाबले 6.40 फीसदी ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं। देश भर में त्रिवेंद्रम सबसे आगे है। यहां का पास प्रतिशत 99.91 है। दिल्ली वेस्ट का पास 95.64 प्रतिशत रहा।

 सीबीएसई 12वीं में 87.98 प्रतिशत पास
पंजीकृत विद्यार्थी: 1633730
बैठे: 1621224
पास: 1426420
पास प्रतिशत: 87.98 प्रतिशत

सीबीएसई ने नहीं जारी की टॉपरों की लिस्ट

सीबीएसई ने अनहेल्दी कॉम्पिटिशन से बचने के लिए इस वर्ष भी टॉपरों की लिस्ट जारी नहीं की है।  पिछले वर्ष भी 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की मेरिट लिस्ट व टॉपरों की लिस्ट जारी नहीं की थी। स्टूडेंट्स की फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन की जानकारी भी नहीं दी गई थी।

सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. एग्जाम में 87.98 फीसदी लड़कियां और लड़के पास हुए हैं. सीबीएसई बोर्ड 12वीं परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित केंद्रों पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक किया गया था. स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.digilocker.gov.in और umang.gov.in पर जाकर अपने रोल नंबर के जरिए मार्कशीट डाउनलोड सकते हैं.

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024:

लड़कियों का पास प्रतिशत- 91.52

लड़कों का पास प्रतिशत- 85.12

ट्रांसजेंडर का पास प्रतिशत- 50.00

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वी का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2: होम पेज पर, CBSE 12th Result Direct Link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकेंगे.

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 7126 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस साल 12वीं में कुल 1,63,3730 स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 1621224 स्टूडेंट्स परीक्षा में उपस्थित हुए थे. साल 2024, 12वीं की परीक्षा में 1426420 पास हुए थे. इस साल कुल पास प्रतिशत 87.98 रहा है. पिछले साल (2023) का कुल पास प्रतिशत 87.33 रहा था. यानी इस साल परिणामों में 0.65 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है.

जानकारी के अनुसार, इस साल का सबसे अच्छा रिजल्ट तिरुवनंतपुरम का रहा है. इस राज्य का पास प्रतिशत 99.91% है. वहीं, दूसरे नंबर पर 99.04 प्रतिशत के साथ विजयवाड़ा है.

सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कब आएगा? CBSE 10th Result 2024 Kab Aayega

सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज 13 मई को जारी कर दिया गया। अब कभी भी सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। जो छात्र सोच रहे थे कि सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट कब आएगा? या सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट कब निकलेगा? उनके लिए अचानक से रिजल्ट जारी कर सभी छात्रों को चौंका दिया गया है। जानकारी के अनुसार, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2024 जारी करने की तैयारी तेज कर दी है।

admin
the authoradmin