उत्तर प्रदेश

वाराणसी सीट पर सातवें चरण में एक जून को वोटिंग होगी, इसके लिए 14 मई को नामांकन करेंगे पीएम मोदी

12Views

वाराणसी
लोकसभा चुनाव के लिए तीन चरणों की वोटिंग हो चुकी है जबकि चार चरणों पर मतदान होना बाकी है। यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट पर आखिरी यानि सातवें चरण में एक जून को वोटिंग होगी। इसे लेकर 7 मई से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके साथ एनडीए के कई नेता भी मौजूद रहेंगे।

ये हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 मई के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
14 मई का पीएम मोदी का कार्यक्रम  मंगलवार 14 मई की सुबह अस्सी घाट पर जाएंगे।  सुबह 10.15 बजे काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे।नामांकन से पहले पौने ग्यारह बजे एनडीए नेताओं के साथ बैठक होगी।सुबह 11:40 बजे दाखिल करेंगे नामांकन पत्र। दोपहर 12.15 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक।

एक जून को मतदान
वाराणसी लोकसभा सीट पर 7 मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस सीट पर एक जून को मतदान होना है। 13 मई की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में रोड शो करने वाले हैं, तो वहीं 14 मई की सुबह वह नामांकन करने जाएंगे।

 

admin
the authoradmin