गुवाहाटी रेलवे स्टेशन में अलकायदा के दो बांग्लादेशी आतंकवादी पकड़े, भारत में रहकर रच रहे थे साजिश

गुवाहाटी.
असम पुलिस की स्पेशल टीम को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने अलकायदा से जुड़े दो बांग्लादेशी आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये आतंकी गुजरात से यहां आए और सिलचर जा रहे थे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इनका मकसद असम में आतंकी नेटवर्क फैलाना था। ये दोनों बिना पासपोर्ट के अवैध रूप से भारत में लंबे समय से रह रहे थे।
असम पुलिस के सूत्रों के अनुसार, आतंकवादियों की पहचान बहार मिया (30) और राचेल मिया (40) के रूप में हुई है। ये दोनों अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) के सदस्य हैं और गुजरात से आए थे, सिलचर की ओर जा रहे थे। अधिकारियों ने कहा कि टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर सोमवार शाम गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर एक अभियान चलाया और दोनों को एक ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया।
भारत के खिलाफ रच रहे थे साजिश
गिरफ्तारी के बाद उन्हें विशेष शाखा की हिरासत में ले लिया गया है। सूत्रों ने बताया कि उनके खिलाफ असम पुलिस की स्पेशल सेल में भी मामला दर्ज किया गया है। असम पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ये दोनों बांग्लादेशी नागरिक लंबे समय से बिना पासपोर्ट के अवैध रूप से भारत में रह रहे थे और असम में आतंकी नेटवर्क फैलाने के लिए साजिश रच रहे थे। पुलिस के अनुसार, अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन है, जो अल-कायदा इन इंडियन सब-कॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) से संबद्ध है।
पिछले साल अगस्त में, असम पुलिस ने धुबरी जिले से अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया था और बाद में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मामले की जांच की। 2022 में, असम पुलिस ने कुछ एबीटी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था और आतंकवादी समूह के साथ कथित संबंधों के लिए कई लोगों को गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ पुलिसकर्मी ने कहा कि उन्हें राज्य के कुछ छोटे मदरसों के साथ एबीटी के लिंक मिले हैं।
You Might Also Like
भारतीय सेना के एक्शन से घबराई पाकिस्तानी आर्मी ! PoK में आतंकियों से खाली कराए लॉन्च पैड, बंकरों में किया शिफ्ट
श्रीनगर पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों को लॉन्च पैड से निकालकर आर्मी शेल्टर्स...
NCERT की सातवीं कक्षा की पुस्तक में अब मुगल और दिल्ली सल्तनत का इतिहास नहीं पढ़ाया जाएगा
नई दिल्ली नेशनल काउंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने कक्षा 7 की सामाजिक विज्ञान की किताब में बड़ा...
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने पासपोर्ट लौटाने का आदेश दिया
नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने चर्चित पॉडकास्टर और यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को बड़ी राहत देते हुए विदेश यात्रा के लिए...
तेजी से बढ़ रही भारत में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की संख्या, केंद्र सरकार से की जा रही खास अपील
अमृतसर भारत में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है। देश में इस बीमारी के...