बिहार में ट्रक ने दो बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक हवा में उड़ा और दूसरे का शव फंसा
पूर्णिया.
पूर्णिया जिले में भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। एक युवक का शव बाइक समेत ट्रक के नीचे फंसा रहा। शव को ट्रक से निकालने के लिए भी पुलिस-प्रशासन एवं स्थानीय लोगों को घंटों मेहनत करनी पड़ी। घटना भवानीपुर थाना क्षेत्र के एसएच 65 पर दुर्गापुर चौक के पास मंगलवार रात हुई। मृतक युवक थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत के छप्पन वार्ड दो निवासी हसमुल के पुत्र मो. नेमान (19 वर्ष) और मो. शौकत के पुत्र तेहसाम (19 वर्ष) थे।
दोनों युवक बाइक से भवानीपुर बाजार से वापस अपने घर छप्पन जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में जोर का धक्का मार दिया। धक्का इतना तेज था कि बाइक पर सवार एक युवक काफी दूर सड़क पर जा गिरा, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई । दूसरा युवक बाइक सहित ट्रक के नीचे फंस गया। घटना की जानकारी मिलते ही भवानीपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई। घटना के बाद स्थानीय लोग सड़क पर काफी हंगामा करने लगे। घटनास्थल पर छप्पन गांव के सैकड़ों लोग पहुंच गए और एसएच 65 को जाम कर दिया। प्रशासन एवं स्थानीय लोगों के समझाने के बावजूद आक्रोशित लोग समझने को तैयार नहीं हुए। कई घंटे बाद एक युवक का शव ट्रक से निकाला गया और फिर प्रशासन से समझा-बुझाकर लोगों को घर भेजा।
You Might Also Like
पटना के एक थाने के चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया, एसएसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई
पटना बिहार की राजधानी पटना के एक थाने के चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। पटना एसएसपी अवकाश...
बोधगया के रहने वाले प्रकाश गुप्ता ने अपने आठ साल के बेटे के साथ साइकिल से वैष्णो देवी की यात्रा शुरू की
पटना एक तरफ कड़ाके की ठंड पड़ रही है लेकिन इसके बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था कम होने का नाम रहीं...
झारखंड-पूर्व सीएम रघुवर दास के आने से सियासत में उलटफेर, JMM छोड़ BJP में शामिल होंगे पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां
रांचीः झारखंड में रघुवर दास की वापसी के बाद अब सियासत गरमाने लगी है। झारखंड मुक्ति मोर्चा से चंपाई सोरेन...
झारखंड-पीएससी मेरिट स्कैम में पूर्व चैयरमैन समेत 70 पर चार्जशीट, दर्जनभर से ज्यादा ADM रैंक के अफसर भी शामिल
रांची। सीबीआई ने जेपीएससी मेरिट स्कैम में पूर्व चेयरमैन सहित 70 पर चार्जशीट दायर की है। इस मामले में झारखंड...