जगदलपुर में परिवहन संघ सदस्य को अज्ञात लोगों ने मारी गोली, मौत के बाद परिवार में छाया मातम

नारायणपुर/जगदलपुर.
नारायणपुर जिले के बरुखपारा में बीते सोमवार की रात को दो अज्ञात लोगों ने परिवहन संघ के सदस्य और कांग्रेस नेता विक्रम की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक पर आए दोनों युवक फरार हो गए। इस घटना के बाद जहां विक्रम की मौत हो गई। वहीं घर में मातम छा गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
मामले की जांच में जुट गई। जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर बखरुपारा में अज्ञात दो लोग बाइक पर पहुंचे और विक्रम की हत्या कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंच पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उन्हें बीच मौहल्ले में विक्रम को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि विक्रम ब्लाक कांग्रेस के उपाध्यक्ष और नारायणपुर परिवहन संघ के सचिव पद पर थे। विक्रम बैस को अज्ञात लोगों ने तीन गोली मारी है। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
You Might Also Like
छत्तीसगढ़ की परंपरा : गांव में सुख-षांति स्थापित हो इसलिए गांव वाले होलीका दहन के बाद धधकते अंगारों पर नंगे पैर चलते है
सुकमा गांव में सुख-षांति स्थापित हो और सभी के दुख-दर्द दूर हो इसलिए गांव वाले होलीका दहन के बाद धधकते...
एक अप्रैल से रजिस्ट्री दर में 10 प्रतिशत इजाफे के आसार
रायपुर जमीन की खरीदी-बिक्री की सोच रहे हैं, तो इंतजार मत किजिए. एक अप्रैल से रजिस्ट्री दर में 10 प्रतिशत...
फ्लोरोसिस के शिकार होने के बाद भी ग्रामीण नहीं कर रहे फिल्टर प्लांट के पानी का इस्तेमाल
गरियाबंद देवभोग ब्लॉक के 40 से ज्यादा गांव के 90 से ज्यादा पेयजल स्रोत में फ्लोराइड है. इस बात का...
कांग्रेस के आरोप पर ईडी पर चढ़ गया ‘भगवा रंग’ को लेकर सीएम साय का पलटवार
रायपुर ईडी पर ‘भगवा रंग’ चढ़ने के कांग्रेस के आरोप पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पलटवार किया है. सीएम साय...