कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस मुंबई इंडियंस के मैच के दौरान रोहित शर्मा की फील्डिंग को लेकर काफी कन्फ्यूजन हुई

नई दिल्ली
कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस मुंबई इंडियंस के मैच के दौरान रोहित शर्मा की फील्डिंग को लेकर काफी कन्फ्यूजन हुई। इस कन्फ्यूजन के चलते एमआई के कोच मार्क बाउचर अंपायरों से भी बहस करते नजर आए। हालांकि अंत में कप्तान हार्दिक पांड्या ने मामला संभाल लिया, मगर यह नजारा केकेआर वर्सेस एमआई मुकाबले का आकर्षण का केंद्र बना। बता दें, बारिश से बाधित इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ केकेआर आईपीएल 2024 प्लेऑफ का टिकट हासिल करने वाली पहली टीम बन गई है।
हुआ यूं की, मुंबई इंडियंस ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। एमआई की शुरुआती प्लेइंग XI का रोहित शर्मा हिस्सा नहीं थे। मैच के दौरान जब पीयूष चावला अपने कोटे के पूरे ओवर करने के बाद मैदान से बाहर आ गए तो रोहित शर्मा बतौर सब्स्टीट्यूट मैदान पर उतरे। कुछ देर बाद पीयूष चावला मैदान पर आए, मगर रोहित शर्मा बाहर नहीं गए। रोहित लगातार फील्डिंग करते हैं। रोहित के मैदान पर रहने की वजह इस बार नुवान तुषारा बने, रोहित इस बार उनके सब्स्टीट्यूट के रूप में मैदान पर थे।
हालांकि इसे लेकर अंपायर कन्फ्यूज हो गए। उन्हें समझ नहीं आया कि रोहित शर्मा बतौर सब्स्टीट्यूट फील्डर मैदान पर हैं या फिर इंपैक्ट प्लेयर के रूप में आए हैं। इस दौरान एमआई के कोच मार्क बाउचर को चौथे अंपायर से बहस करते हुआ भी देखा गया। अंत में हार्दिक पांड्या ने मामले को संभाला और रोहित शर्मा को बतौर इंपैक्ट प्लेयर मैदान पर उतारा। बता दें, जब तक फील्डिंग टीम अपने इंपैक्ट प्लेयर का ऐलान नहीं करती तब तक कोई भी खिलाड़ी बतौर सब्स्टीट्यूट फील्डर मैदान पर उतर सकता है।
कैसा रहा एमआई वर्सेस केकेआर मैच?
बारिश से बाधिक इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बोर्ड पर लगाए। मैच देरी से शुरू होने के कारण 4-4 ओवर की कटौती हुई। केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने 42 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। इस स्कोर का पीछा करने उतरी एमआई की टीम को ईशान किशन और रोहित शर्मा ने तूफानी शुरुआत तो दी, मगर मिडिल ऑर्डर के फेल होने की वजह से टीम टारगेट तक नहीं पहुंच पाई। ईशान किशन के 40 और तिलक वर्मा के 17 गेंदों में 32 रन को छोड़कर कोई एमआई का बल्लेबाज छाप नहीं छोड़ पाया। मुंबई 16 ओवर में 139 रन ही बना पाई। केकेआर ने यह मैच 16 रनों से जीतकर प्लेऑफ का टिकट कटाया।
You Might Also Like
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की नक्सल उन्मूलन अभियान की समीक्षा
रायपुर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंत्रालय स्थित अपने कार्यालय में छत्तीसगढ में नक्सल उन्मूलन अभियान की समीक्षा की। बैठक...
आज KKR के खिलाफ दिल्ली के सामने होगी ये चुनौती, कोलकाता को चाहिए प्लेऑफ्स की लड़ाई के लिए जीत
नई दिल्ली दिल्ली कैपिटल्स इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन में 29 अप्रैल यानी मंगलवार को नई दिल्ली...
आगामी मानसून में बाढ़, जल भराव जैसी सम्भावित स्थिति से तैयार रहने के लिए नई दिल्ली में 8-9 मई को होगी उच्च स्तरीय कॉन्फ्रेंस
जयपुर हर साल मानसून में देश के किसी न किसी हिस्से में बाढ़, जल भराव, बांध या नहरें टूटने की...
14 साल के सूर्यवंशी ने कई रिकॉर्ड्स किए ध्वस्त, 11 छक्के, 7 चौके और 35 गेंद में सेंचुरी…
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच...