ekhulasa.com :: Hindi News Portal > सीकर में पीसीसी चीफ के घर के बाहर से महिला की चेन लूटकर भागे बदमाश, वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड
सीकर में पीसीसी चीफ के घर के बाहर से महिला की चेन लूटकर भागे बदमाश, वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड
admin1 year ago
posted on

सीकर.
सीकर में नवलगढ़ रोड पर पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा के निवास के बाहर कुछ बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला की सोने की चेन लूट ली। सारी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। जानकारी के अनुसार नवलगढ़ रोड पर रहने वाली महिला संतोष दूध लेने के लिए घर से निकली थी।
इसी दौरान बाइक पर आए कुछ बदमाशों ने महिला के साथ मारपीट करते हुए महिला के गले में पहनी हुई करीब 3 लाख रुपए की सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। पीसीसी चीफ डोटासरा के घर के बाहर हुई लूट की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई है। घटना के बाद महिला के परिजनों ने उद्योग नगर थाने में बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, जिस पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
admin