मध्य प्रदेश

मथुरा से बुलाई बंदरों को पकड़ने की टीम, रेस्क्यू कर पकड़े जंगल में छोड़ा

8Views

दमोह

दमोह जिले के हटा नगर में बंदरों का आतंक इतना बढ़ गया कि उन्हें पकड़ने में वन विभाग भी नाकाम साबित हुआ। तब उत्तर प्रदेश के मथुरा से विशेष टीम बुलाई गई। इस टीम ने बंदरों को पकड़कर जंगल में छोड़ा।

जंगल में पेड़ पर रहने वाले बंदर इस समय दमोह के नगरीय क्षेत्रों में आ गए हैं। इनके कारण लोगों को परेशानी हो रही है। छोटे-छोटे बच्चों को यह बंदर काटकर घायल कर रहे हैं। हटा नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में बंदरों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसे देखते हुए नगर पालिका ने यूपी के मथुरा से अनुभवी टीम बुलाई थी। टीम के सदस्य नगर पालिका अमले के साथ पिंजरा लेकर चिह्नित स्थानों पर पहुंचे।

बंदरों को पकड़ने का प्रयास किया। हालांकि, रेस्क्यू टीम को देख शरारती बंदर छिप गए। सुनार नदी किनारे ऊंचे पेड़ों पर चढ़ गए। नगर पालिका कार्यालय हटा के पास से चार बंदरों को पकड़कर पिंजरे में कैद किया गया है। सीएमओ राजेंद्र खरे ने बताया कि बंदरों के आतंक से सभी परेशान थे। बंदर पकड़ने की टीम मथुरा से बुलाई गई है। इन बंदरों को पकड़कर जंगल में छोड़ा गया है।

admin
the authoradmin