कपिल के शो में सोनाक्षी शादी के लिए तरसती दिखीं, बोलीं-मुझे जोर से करनी है शादी

मुंबई.
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का नया एपिसोड रिलीज हो चुका है। इस बार वेब सीरीज 'हीरामंडी' में काम करने वाली सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा और शर्मिन सहगल ने शो में शिरकत की। शो का प्रोमो रिलीज होने के बाद से ही दर्शक सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर कही बात को सुनने का इंतजार कर रहे थे। साथ ही, वे 'हीरामंडी' की अभिनेत्रियों से उनके अनुभवों को भी सुनना चाहते थे।
कपिल शर्मा ने सोनाक्षी से बात करते हुए कहा कि कियारा और आलिया की शादी हो चुकी हैं। इस पर सोनाक्षी ने तुरंत जवाब देते हुए कहा कि जले पर नमक छिड़क रहे हो। उन्होंने सबसे कहा कि कपिल जानते हैं कि मुझे कितने जोर से शादी करनी है। अभिनेत्री के इस जवाब पर सभी ठहाका लगाते हुए नजर आए। सोनाक्षी ने आगे कहा कि हीरामंडी का काम खत्म हो चुका है, लेकिन मैंने अभी तक शादी नहीं की। शर्मिन सहगल ने भी शादी कर ली है। सोनाक्षी के इतना कहते ही मनीषा कोइराला बोल उठी कि ऋचा चड्ढा की शादी भी हो गई और वो प्रेग्नेंट भी हो गई।
भंसाली की भतीजी हैं शर्मिन सहगल
शर्मिन सहगल ने 'हीरामंडी' में आलमजेब का किरदार अदा किया है। उन्होंने नवंबर 2023 में अमन मेहता से शादी की थी। वो भंसाली की भतीजी हैं। वहीं, ऋचा चड्ढा और अली फजल ने 2020 में शादी रचाई थी। इस साल फरवरी के महीने में दोनों ने एलान किया था कि माता-पिता बनने वाले हैं। ऋचा ने शो में एक खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने 'हीरामंडी' की शूटिंग में सबसे ज्यादा 99 रीटेक दिए थे। मालूम हो कि इस सीरीज से संजय लीला भंसाली ने अपना ओटीटी डेब्यू किया है।
You Might Also Like
कुनाल करण कपूर के साथ तेनाली रामा के सेट पर धमाल मचाते हैं कृष्णा भारद्वाज
मुंबई, सोनी सब के शो ‘तेनाली रामा ’ में तेनाली रामा का किरदार निभा रहे कृष्णा भारद्वाज ने बताया कि...
रणवीर सिंह का अगला धमाका, महबूब स्टूडियो में शूटिंग पर दिखी हाई सिक्योरिटी!
मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को हाल ही में महबूब स्टूडियो में हाई सिक्योरिटी में शूटिंग करते हुए देखा...
‘वॉर 2’ के प्रमोशन में एक-दूसरे से दूर रहेंगे ऋतिक और एनटीआर!
मुंबई, यशराज फिल्मस (वाईआरएफ) की फिल्म 'वॉर 2' के प्रचार में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर को एक-दूसरे से अलग...
बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर ‘सुपर कूल’ सुपरमैन
अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए मेकर्स क्या नहीं करते और ऐसा हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के...