रक्षाबंधन पर मिली बहनों को मुफ्त यात्रा की सौगात
कर्मचारियों को शिवराज ने दिया अवकाश का उपहार
भोपाल। भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन का त्योहार आज मनाया जाएगा। बाजार में दिखाई दे रही त्योहार की रौनक के बीच नगर सरकार ने बहनों को जहां मुफ्त यात्रा की सौगात दी है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार ने कर्मचारियों को सार्वजनिक अवकाश का उपहार दिया है। इधर मुहूर्त संबंधी असमंज का उज्जैयनी विद्वत परिषद ने निराकरण कर दिया है। इसके तहत बुधवार रात्रि 9 बजे के बाद रक्षाबंधन करना शास्त्र सम्मत होगा।
दरअसल रक्षाबंधन पर भद्रा के चलते त्योहार दो तिथियों में बंट गया है। भद्रा काल 30 अगस्त को सुबह पूर्णिमा तिथि के साथ आरंभ हो जाएगा और रात 9 बजकर 2 मिनट तक रहेगा। लिहाजा मुहूर्त और रक्षा बंधन दिन को लेकर ज्योतिष विशेषज्ञों में मतभिन्नता बनी हुई थी। जिस पर उज्जयिनी विद्वत्परिषद् के अध्यक्ष डॉ. मोहन गुप्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में विमर्श के बाद काशी विद्वत्परिषद के निर्णयानुसार रक्षा बंधन 30 अगस्त को रात्रि 9:02 बजे के बाद शास्त्र सम्मत बताया गया। हालांकि ज्योतिषियों ने रक्षाबंधन पर 700 साल बाद पंच महायोग बनने का दावा किया है। इस दिन सूर्य, बुध, गुरु, शुक्र और शनि ग्रह पंच महायोग का निर्माण करने जा रहे हैं। ग्रहों की ऐसी स्थिति बुधादित्य, वासरपति और शश योग भी बनाएगी। ज्योतिषविदों का कहना है कि ऐसी शुभ दशा में राखी बांधने का शुभ फल कई गुना बढ़ सकता है।
राखी पर बाजार हुए गुलजार
रक्षा बंधन की धूम राजधानी में भी दिखाई दी। प्रमुख बाजारों के अलावा सड़क किनारे सजी राखी की दुकानों में ज्यादा भीड़ रही। राखियों के साथ कपड़ों की दुकानों में ग्राहकों का जमावड़ा रहा। इसको देखते हुए लखेरापुरा, चौक बाजार, मारवाड़ी रोड़ जैसे शहर के पुराने बाजारों के साथ न्यू मार्केट और बिट्टनमार्केट के व्यापारियों ने खरीददारी पर संतोष जताया है।
शासन ने जारी किया अवकाश आदेश
रक्षाबंधन पर्व पर सरकार ने बुधवार को अवकाश घोषित कर दिया है। बैंक और बीमा समेत अन्य वित्तीय संस्थान भी इस दिन बंद रहेंगे। मंत्रालय के सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत इसका आदेश भी जारी कर दिया। तमाम कर्मचारी संगठन सरकार से रक्षाबंधन पर अवकाश घोषित करने की मांग कर रहे थे।
भैया के घर जाएंगी बहने, सरकार वहन करेगी भार
राजधानी भोपाल में रक्षाबंधन पर महिलाओं को शहर सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। बहनों का किराया माफ करते हुए भार स्वयं वहन करने का निर्णय लिया है। यह सुविधा महिलाओं के लिये रेड यानी, सिटी बसों में पूरे दिन मिलेगी। इस मुफ्त सफर का लाभ महिलाओ के साथ ही युवतियों को भी मिलेगा। राजधानी के24 रूट पर कुल 368 बसें संचालित है।
You Might Also Like
लोकायुक्त ने लोकायुक्त की टीम रंगे हाथ पकड़ लिया, जब्त की गई 50 नोट पांच-पांच सौ की है
सीधी हमेशा रिश्वत के लिए चर्चा में रहा तहसील कार्यालय मझौली एक बार फिर शनिवार को सुर्खियों में रहा। लोकायुक्त...
अलीगढ़ में 23 नई सड़कों के निर्माण से बदलेगी तस्वीर, अगले कुछ दिनों में टेंडर जारी होते ही निर्माण कार्य की शुरुआत हो जाएगी
अलीगढ़ जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। लंबे से बदहाल 23 सड़कों पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू...
युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन देने मध्यप्रदेश ने किया अनुकूल वातावरण का निर्माण : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि युवा उद्यमियों को भारत, युवा उद्यमियों के परिश्रम से विश्व पटल...
पटना के 3डी हॉल में टॉय-ट्रेन के पुनः संचालन हेतु रेल मंडल के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए
पटना आज संजय गांधी जैविक उद्यान, पटना के 3डी हॉल में टॉय-ट्रेन के पुनः संचालन हेतु पर्यावरण, वन एवं जलवायु...