कांग्रेस के सज्जन वर्मा पर दर्ज हो देशद्रोह का मुकदमा
ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने उठाई मांग

भोपाल। बांग्लादेश के हालात भारत में निर्मित होने संबंधी बयानों पर कांग्रेस नेता घिरने लगे हैं। मप्र में सज्जन सिंह वर्मा के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने उनके बयान पर आपत्ति दर्ज कराते हुए पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है।
मीडिया से चर्चा में इसके पहले श्री पटेल ने कहा कि सज्जन वर्मा ने जिस भाषा का इस्तेमाल करते हुए जो टिप्पणी की है, वो देशद्रोह की श्रेणी में है। इससे राष्ट्रीय ध्वज को अपमानित करने का काम भी किया गया है। यह तुलना देशद्रोह की परिधि में आती है। इसलिये उन पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उनका कहना था कि इस तरह का बयान देने वाले सज्जन सिंह वर्मा ही नहीं सलमान खुर्शीद जैसे दूसरे लोगों पर भी कार्यवाही होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने विश्वास जताया है कि जनता देश में अराजकता फैलाने वाले नेताओं को नजर अंदज कर नकारेगी।
यह थे सज्जन के बोल
पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने बुधवार को इंदौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चेतावनी देते हुए कहा कि बांग्लादेश के बाद अब भारत का नंबर है। देश की जनता प्रधानमंत्री आवास में घुस जाएगी और उस पर कब्जा कर लेगी। वहीं सलमान खुर्शीद ने कहा था कि बांग्लादेश जैसा हाल भारत में भी होने वाला है।
यह भी कहा
-9 अगस्त को सीएम आवास में हो रहा महिला सरपंच सम्मेलन महिला सशक्तिकरण को समर्पित होगा।
-रक्षा बंधन के तारतम्य में 10 अगस्त को श्योपुर में महिला समूह की महिलाओं का सम्मेलन होगा।
-पंचायतों में तिरंगा यात्रा को लेकर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। जिसमें हर घर पर तिरंगा फहराया शामिल है।
-ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक, माध्यमिक और हाईस्कूल के बच्चों का गुरूवार 100 प्रतिशत टीकाकरण किया जाएगा।
-स्वच्छता अभियान के तहत जल और मल निकासी पर जोर
संभावना 200 की पर मिले 142
हरदा धमका मामले को लेकर तीसरी बार जांच फाइल लौटाने संबंधी सवाल में स्पष्ट किया कि रिपोर्ट लौटाने का मतलब निरस्त करना नहीं है। दावा करने पीड़ित व्यक्ति के लिये नाम जोड़ने की गुंजाईश रखना है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़ितों की संभावना 200 आंकी गई है, लेकिन सूची में अब तक 142 के ही जुड़ पाये हैं। श्रम विभाग इस मामले में संवेनशील है।
You Might Also Like
अब हर गांव-शहर तक दौड़ेगी सरकारी बस, करोड़ों यात्रियों को राहत
भोपाल मध्य प्रदेश सरकार एक नई परिवहन कंपनी बनाने जा रही है। यह राज्य भर में चलने वाली सभी प्राइवेट...
प्रदीप मिश्रा की कथा से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी इंदौर में खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत
इंदौर गुरुवार अलसुबह इंदौर के कनाड़िया बायपास पर एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई,...
जनभागीदारी से करें आदिवासी बाहुल्य ग्रामों का समग्र विकास: CM ने आदि कर्मयोगी अभियान की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
रायपुर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में निर्देशित किया कि आदि कर्मयोगी...
रायपुर : गुणवत्तापूर्ण निर्माण सामग्रियों के चयन के लिए मानकों की जानकारी जरूरी – अरुण साव
रायपुर : गुणवत्तापूर्ण निर्माण सामग्रियों के चयन के लिए मानकों की जानकारी जरूरी - अरुण साव पीडब्लूडी के अभियंताओं के...