नारायणपुर जिले में अज्ञात हमलावरों ने पिता पर किया था हमला, 17 साल की बेटी ने बचाई जान
जगदलपुर
बस्तर के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सोमवार को 17 वर्षीय एक आदिवासी लड़की सुशीला कोर्राम अपने पिता की जान बचाने के लिए बदमाशों से भिड़ गई। उसके पिता सोमधर कोर्राम पर 8 अज्ञात लोगों ने कुल्हाड़ी व हथियार से हमला किया।
बहादुर बेटी ने किया बचाव
बहादुर बेटी ने हमलावर के हाथ से कुल्हाड़ी छीन ली और घायल पिता को भीतर कमरे में बंदकर शोर मचाया। इसके बाद हमलावर भाग खड़े हुए। गंभीर रूप से घायल ग्रामीण को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया है।
राजभवन बुलाकर करेंगे सम्मानित
एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह नक्सल घटना नहीं लग रही है। आरोपित केवल कुल्हाड़ी आदि धारदार हथियार लेकर आए थे। पारिवारिक विवाद का मामला है। जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे। राज्यपाल रमेन डेका ने सुशीला को राजभवन बुलाकर सम्मानित करने के निर्देश दिए है।
8वीं कक्षा में पढ़ती है सुशीला
झारागांव निवासी सुशीला आठवीं तक पढ़ी है। वह शिक्षक पिता की इकलौती संतान है। अस्पताल में सुशीला ने बताया कि 4 मोटरसाइकिल में सवार होकर सोमवार शाम 6 बजे 8 लोग उसके घर आए। पिता सोमधर के बारे में पूछा। उस समय उसके पिता नहीं थे। इसके बाद वे चले गये। करीब एक घंटे के बाद उसके पिता घर आ गये थे। वह बगल के घर में अपने मां के लिए सब्जी लेने गई थी।
वापस लौटी तो देखा पिता पर कुछ लोग कुल्हाड़ी से वार कर रहे हैं। उसने फौरन हमलावर को पीछे धकेला और उसके हाथ से कुल्हाड़ी छीन ली। इस घटना में ग्रामीण को सीने में गंभीर चोट आई। सुशीला के अनुसार, शुक्रवार को उसके चाचा से पिता का जमीन को लेकर विवाद भी हुआ था। उसने बताया कि वह बकरा-बकरी चराती है और मां के साथ वनोपज संग्रह करने जंगल भी जाती है।
You Might Also Like
एनडीआरएफ की टीम द्वारा विद्यालय की छात्राओं को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया
मनेद्रगढ/एमसीबी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेंद्रगढ़ शिक्षा विभाग में एनडीआरएफ की टीम द्वारा विद्यालय की छात्राओं को आपदा प्रबंधन...
ग्राम पंचायत पीपरबहरा में मनरेगा से हुआ शिक्षा में सुधार
‘‘सफलता की कहानी‘‘ मनेन्द्रगढ़/एमसीबी/ छत्तीसगढ़ में ग्रामीण विकास और सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार...
छत्तीसगढ़-बालोद के खरखरा जलाशय में मिला अज्ञात शव, शिनाख्त-जांच में जुटी पुलिस
बालोद. लोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत खरखरा जलाशय में अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। जलाशय से होने वाले ओवरफ्लो...
पीएम जनमन से बैगा परिवारों की बदल रही तस्वीर और तकदीर
रायपुर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विशेष रूप से पिछड़ी जनजातियों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए...