मनावर में टेंट व्यवसायी के घर लूट, हथियार के दम पर बंधक बनाकर बदमाशों ने लाखों के गहने-नकदी लूटे

धार
मध्य प्रदेश के धार जिले में बुधवार रात एक टेंट व्यवसायी के घर लूट की वारदात सामने आई है। मनावर से 5 किमी दूर लुन्हेरा गांव स्थित टेंट व्यवसायी के घर रात 1 बजे लगभग 25 नकाबपोश बदमाश पहुंचे और बंदूक के दम पर सोने चांदी के जेवर सहित लाखों का सामन लेकर फरार हो गए।
टेंट व्यवसायी रूपसिंह वास्केल के पुत्र संदीप ने बताया, वारदात रात 1 बजे के करीब हुई है। 25 नकाबपोश बदमाश लोहे की शटर को खोलकर घर में घुसे थे। परिवार के सब लोग सो रहे थे। आसपास के कुछ लोग घरों के बाहर सोए हुए थे, लेकिन बदमाशों ने उन्हें बंदूक, डंडों व पत्थर से डराकर रोके रखा।
5 लाख की लूट
संदीप ने बताया, शोर-शराबा सुनकर पास में रहने वाले रिश्तेदार भगवान वास्केल घर पहुंचे तो बदमाशों ने उनके साथ जमकर मारपीट की। उनका हाथ फैक्चर हो गया है। इस दौरान बदमाशों ने हवाई फायर भी की। आसपास के 8-10 घरों में उन्होंने बाहर से दरवाजे बंद कर दिए थे। ताकि, लोग बाहर न निकल पाएं।
सुबह 9 बजे तक FIR नहीं
संदीप ने बताया कि बदमाश 5 लाख रुपए के गहने और नकदी ले गए हैं। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि बदमाशों को जैसे पहले से सब मालूम था कि मकान में सोने-चांदी के आभूषण कहां रखे थे। पीड़ित परिवार ने रात में ही मनावर थाना पुलिस को सूचना दे दी थी। इसके बाद थाने से दो जवान घटनास्थल पर पहुंचे और फरियादी से गुरुवार को थाने पहुंचकर लिखित शिकायत देने की बात कहकर चले गए। सुबह 9 बजे तक मामले में FIR दर्ज हुई। है।
चंद दूरी पर पूर्व सांसद का घर
लुन्हेरा गांव में जिस जगह लूट की वारदात हुई, वहां से चंद मिनट की दूरी पर धार-महू के पूर्व सांसद छतर सिंह दरबार का घर है। ग्रामीणों ने बताया कि चोर तूफान वाहन से आए थे और वारदात के बाद बालिपूर की ओर भागे हैं। घटना के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल है।
You Might Also Like
Love Jihad फंडिंग मामले का आरोपी अनवर कादरी सरेंडर, पुलिस ढाई महीने से थी तलाश में
इंदौर हिंदू युवतियों से दुष्कर्म और लव जिहाद के आरोपितों के वित्तपोषक कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ अनवर डकैत ने...
विकसित भारत के लिये लोक निर्माण से लोक कल्याण की पहल
अधोसंरचनाओं के निर्माण में आई तेजी, बढ़ी पारदर्शिता भोपाल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विकसित भारत की कल्पना के अनुरूप...
संस्कार युक्त शिक्षा से ही प्राप्त की जा सकती हैं उंचाईयाँ : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
एमसीयू रीवा परिसर में अभ्युदय समापन सत्र भोपाल उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि संस्कार युक्त शिक्षा...
भारतीय दृष्टिकोण से समृद्ध साहित्य से पुस्तकालयों को समृद्ध करने की आवश्यकता : मंत्री परमार
भोपाल उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि भारतीय ज्ञान परम्परा में...