Latest Posts

राजस्थान-अजमेर में दुकान की लाखों की मोबाइल एसेसरीज ख़ाक, शॉर्ट सर्किट से लगी आग

9Views

अजमेर.

अजमेर जिले के किशनगढ़ के सिटी रोड स्थित बालाजी मोबाइल एंड एसेसरीज की दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते गुरुवार सुबह आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दुकान के अंदर से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने दुकान मालिक को इसकी सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही दुकान मालिक मौके पर पहुंचा। दुकान मालिक ने जैसे ही दुकान का शटर खोला तो आग की लपटें बाहर आ गईं।

इसके बाद सिटी फायर से दमकल को मौके पर बुलाया गया। सिटी फायर की तीन दमकलों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक सिटी रोड पर डींडवाड़ा निवासी रघुनाथ चौधरी की मोबाइल और एसेसरीज की दुकान है। दुकान मालिक को गुरुवार सवेरे सूचना मिली थी कि दुकान में आग लग गई है। इस पर दमकल को मौके पर भेजा गया। आग इतनी तेज थी कि दुकान की एसेसरीज को तुरंत अपनी चपेट में ले लिया था। इस पर 2 और दमकलों को भेजा गया। तीनों दमकलों के कर्मचारियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग के कारण दुकान में रखे मोबाइल, एसेसरीज, दुकान के बेसमेंट में रखे कूलर-फ्रीज समेत अन्य इलेक्ट्रानिक सामान आग से जलकर राख हो गया। पीड़ित दुकानदार डीडवाड़ा निवासी रघुनाथ चौधरी ने बताया कि रोजाना की तरह वह रात में अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। सुबह स्थानीय लोगों ने दुकान में आग लगने की जानकारी दी तो वह मौके पर पहुंचा, तब तक दुकान में रखा सारा सामान आग की भेंट चढ़ चुका था।

admin
the authoradmin