गर्मियों में लोग एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उनके सामने एक चुनौती रहती है. दरअसल एयर कंडीशनर चलाने के दौरान कई बार ज्यादा बिजली खर्च होती है. ऐसे में अगर आप एयर कंडीशनर से बिजली का बिल कम रखना चाहते हैं तो आज हम आपको इसके कुछ तरीके बताने जा रहे हैं.
1.जब आप कमरे में न हों तो एसी बंद कर दें या टाइमर का उपयोग करें. इस तरह से आप एनर्जी कंज्यूमिंग को मिनिमम रख सकते हैं.
2.अगर आप एयर कंडीशनर को हाई फैन स्पीड पर सेट करके रखते हैं तो ज्यादा एनर्जी कंज्यूम होती है. ऐसे में आपको फैन स्पीड को स्लो ही रखना चाहिए इससे एनर्जी कंज्यूमिंग कम रखनी चाहिए.
3.रात में स्लीप मोड का उपयोग करें, यह तापमान को थोड़ा बढ़ा देता है और बिजली खपत कम करता है. ऐसे में एनर्जी कंज्यूमिंग कम होगी.
4.अगर आप नियमित रूप से एयर फिल्टर को साफ रखते हैं तो यकीन मानिए इससे एनर्जी कंज्यूमिंग को काफी हद तक कम किया जा सकता है. गंदे फिल्टर एयरफ्लो को कम करते हैं और बिजली खपत बढ़ाते हैं.
5.एयर आप एयर कंडीशनर को लगातार इस्तेमाल करते हैं तो तापमान को 24°C से 26°C के बीच ही सेट रखें. ऐसा करने से एनर्जी कंज्यूमिंग को कम किया जा सकता है. बता दें कि आपको हर 1°C तापमान कम करने से बिजली खपत 6% तक बढ़ सकती है.
You Might Also Like
लॉर्डस की हार से ऋषभ पंत हताश नहीं, किया इमोशनल पोस्ट
नई दिल्ली लॉर्ड्स टेस्ट में भारत जीत के काफी नजदीक पहुंचकर हार गया। इंग्लैंड ने 22 रन से मैच जीतकर...
बनाएं क्रिस्पी क्रंची सूजी मठरी, सीख लें बनाने का तरीका
त्योहार नजदीक आते ही अलग-अलग तरह के पकवान बनने लगते हैं। खासतौर पर स्नैक्स को ज्यादातर लोग बनाना पसंद करते...
Google ला रहा नया प्लेटफॉर्म, Android और ChromeOS का होगा मर्जर
Google एक बड़ी प्लानिंग तैयार कर रहा है और आने वाले दिनों में Android और ChromeOS को मिलाकर एक पावरफुल...
ओलंपिक 2028: क्रिकेट का शेड्यूल आया सामने, 6 टीमें लेंगी हिस्सा, T20 फॉर्मेट में होगा मैच
नई दिल्ली ओलंपिक में अब क्रिकेट की वापसी तय हो गई है. इसका शेड्यूल भी सामने आ गया है. अमेरिका...