Latest Posts

छत्तीसगढ़

संकल्प शंखनाद महारैली में शामिल होने रायपुर से अंबिकापुर रवाना हुए पीएम मोदी, हाथ हिलाकर किया अभिवादन

13Views

रायपुर.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजभवन से रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने कार के अंदर से हाथ हिलाकर रायपुरवासियों को अभिवादन किया। रायपुर एयरपोर्ट से रायगढ़ एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। रायगढ़ एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से पीएम मोदी अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अंबिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित विजय संकल्प शंखनाद महारैली में पीएम मोदी शामिल होंगे। वहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी कार्यक्रम खत्म होने के बाद वापस रायगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे। कार्यक्रम में मुखयमंत्री विष्णुदेव साय समेत भाजपा के कई बड़े नेता शामिल होंगे। दूसरी ओर पीएम के दौरे को लेकर रास्ता बंद कर दिया गया था, जिसे अब खोल दिया गया है। शहर से एयरपोर्ट जाने वाले मार्ग के सभी डायवर्सन हटा लिए गए है। यात्रीगण निर्बाध रूप से VIP रोड से एयरपोर्ट जा सकते हैं।

admin
the authoradmin