गुजरात
अमित शाह ने 19 अप्रैल को गांधीनगर लोकसभा सीट के लिए अपना चुनावी नामांकन दाखिल किया है। हलफनामे में बताया गया है कि अमित शाह और उनकी पत्नी के पास 65.67 करोड़ रुपये की संपत्ति है। अमित शाह की चल संपत्ति की कुल कीमत 20.23 करोड़ रुपये है। इन संपत्तियों में नकदी, बैंक बचत, जमा, सोना, चांदी और विरासत में मिली संपत्ति शामिल हैं। आईए आपको बताते हैं अमित शाह ने कौन सी कंपनियों के शेयर में निवेश किया हुआ है।
स्टॉक मार्केट में किया निवेश
अमित शाह के पास 17.46 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के शेयर हैं। इनमें 72.87 लाख रुपये से अधिक मूल्य की कीमती धातुएं हैं। लेकिन उनके हलफनामे में किसी भी वाहन का जिक्र नहीं था। अमित शाह की पत्नी के पास 22.46 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति है। इसमें जमा, नकदी, बैंक बचत, शेयरों में निवेश और 1.10 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के सोने और चांदी के आभूषण शामिल हैं।
इन शेयर में लगाया पैसा
अमित शाह की होल्डिंग्स में हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.4 करोड़ रुपये, एमआरएफ में 1.3 करोड़ रुपये, कोलगेट (इंडिया) में 1.1 करोड़ रुपये, P&G हायजीन में 96 लाख रुपये और एबीबी इंडिया मे 70 लाख रुपये का निवेश किया हुआ है। उन्होंने नेरोलेक पेंट्स, कमिंस इंडिया, ग्राइंगवेल नॉर्टन, इंफोसिस में भी निवेश किया हुआ है।
16 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्ति
अमित शाह के पास 16.31 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति है, जिसमें भूखंड, घर, कृषि और अर्ध-खेती योग्य भूमि शामिल हैं। अमित शाह की पत्नी के पास भी अचल संपत्ति है। इसमें विभिन्न स्थानों पर मकान भी शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत 6.55 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
यहां भी निवेश किया हुआ
अमित शाह के पोर्टफोलियो में 180 से ज्यादा स्टॉक शामिल हैं। उनके पोर्टफोलियो में 1.35 करोड़ के एचयूएल शेयर शामिल हैं। अमित शाह की पत्नी के पोर्टफोलियो में लक्ष्मी मशीन, भारती एयरटेल और सनफार्मा के स्टॉक शामिल हैं। इसके अलावा आईटीसी, इंफोसिस, नेरोलैक पेंट्स में भी निवेश किया हुआ है।
क्या हो रहा मुनाफा
शेयर बाजार में इन दिनों शानदार तेजी देखने को मिल रही है। बाजार नहीं ऊंचाईयों पर है। स्टॉक मार्केट में तेजी के साथ शेयरों में भी उछाल देखा जा रहा है। अमित शाह के पोर्टफोलियो में शामिल शेयरों में भी अच्छा उछाल आया है। इन शेयरों में तेजी बनी हुई है।
You Might Also Like
जून में घटा GST कलेक्शन, मई के मुकाबले गिरावट; सरकार को मिली ₹1.84 लाख करोड़ की कमाई
नई दिल्ली बीते जून महीने में एक बार फिर ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन में उछाल आया। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी)...
SBI की बैलेंस शीट का कमाल! 175 देशों की GDP से भी ज्यादा हुआ बैंक का आकार
नई दिल्ली देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मंगलवार को कहा कि वर्तमान में उसका वैश्विक...
70 घंटे काम की सलाह के बीच इंफोसिस का बड़ा फैसला, आदेश में क्या कहा गया?
बेंगलुरु एक तरफ नारायण मूर्ति हफ्ते में 70 घंटे काम की वकालत कर रहे हैं। दूसरी तरफ उनकी कंपनी इंफोसिस...
सुपर सेविंग अलर्ट: सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, जानिए कितने घटे दाम
मुंबई कोलकाता में अब कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत अब 1826 रुपये से घटकर 1767.50 रुपये हो गई। वहीं,...