एवरेस्ट पर नेपाली पर्वतारोही ने 29वीं बार की चढ़ाई की, अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर बने ऐसा करने वाले अकेले शख्स
![](https://ekhulasa.com/wp-content/uploads/2024/05/Videsh_03-1-2-750x460.jpg)
नई दिल्ली/काठमांडू.
नेपाल के पर्वतारोही कामी रीता शेरपा ने एवरेस्ट पर चढ़ने का अपना 28 बार का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वे विश्व की सबसे ऊंची चोटी पर 29 बार चढ़ने वाले विश्व के एकमात्र व्यक्ति बन गए हैं। 54 वर्षीय कामी रीता शेरपा का 28 बार 8848.86 मीटर ऊंचे माउंट एवरेस्ट का रिकॉर्ड बना हुआ था। लेकिन इस बार उन्होंने वापस से माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
एवरेस्ट मैन के नाम से पहचाने जाने वाले शेरपा ने 29 वीं बार एवरेस्ट पर चढ़ने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। शेरपा एक सप्ताह पहले स्प्रिंग सीजन एवरेस्ट अभियान के तहत काठमांडू से निकले थे। वे 28 पर्वतारोहियों वाले एक दल के साथ निकले थे। जो कि एक सेवन समिट ट्रेक्स प्राइवेट लिमिटेड संचालित करता है। ट्रेक्स के अध्यक्ष मिंगमा शेरपा ने बताया कि कामी रीता उनकी कंपनी के साथ सागरमाथा पर 29 वीं चढ़ाई के लिए एवरेस्ट बेस कैंप पहुंचे। कामी रीता सागरमाथा पर सबसे ज्यादा बार चढ़ाई करने का विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं। कामी रीता ने कहा कि मैं सागरमाथा पर चढ़ने जा रहा हूं। पर्वतारोहण का पेशा जारी रखना चाहता हूं। विश्व रिकॉर्ड बनाना मेरा उद्देश्य नहीं था।
You Might Also Like
इजरायल के PM नेतन्याहू ने डोनाल्ड ट्रंप को गिफ्ट किया गोल्डन पेजर
न्यूयॉर्क इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने ट्रंप को...
गाजा से मलबा साफ करने में लग सकते हैं 21 साल, पट्टी में 23 लाख फिलिस्तीनी रहते हैं
गाजा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा पर कब्जा करने और उसे जन्नत बनाने की बात कही है। ट्रंप...
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा- डोनाल्ड ट्रंप के ‘गाजा प्लान’ को करना चाहिए लागू
वाशिंगटन इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान का समर्थन किया जिसमें गाजा पट्टी के...
बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के आवास पर अब बुलडोजर चला, वहीं लहरा रहा फिलिस्तीन का झंडा
ढाका बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के आवास पर अब बुलडोजर चल गया है। एक दिन पहले ही यहां...