हरियाणा के करनाल में नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा, हाइवे पर टकरा गए 10 वाहन, मच गई चीख-पुकार
करनाल
हरियाणा के करनाल में नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा हो गया. यहां कोहरे के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए. हाइवे पर विजिबिलिटी काफी कम होने की वजह से ये घटना हुई. सूचना के बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और क्रेन की मदद से वाहनों को साइड में किया गया. गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि कई वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं.
जानकारी के अनुसार, यह हादसा नेशनल हाइवे झंझाडी फ्लाईओवर पर हुआ. घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम थी. इसी वजह से करनाल नेशनल हाइवे पर एक-एक कर 8 से 10 वाहन आपस में टकरा गए. इससे वाहनों में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने मौके पर पहुंचकर मदद शुरू की. इस घटना के बाद हाइवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई.
लोगों ने घटना के बारे में सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. पुलिस ने क्रेन की मदद से हादसे में क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को सड़क से हटवाया और यातायात बहाल किया. लोगों का कहना है कि कोहरा काफी घना था. इस दौरान सड़क पर आगे चल रहे वाहन का अचानक ब्रेक लगा, जिससे पीछे चल रहे वाहनों को संभलने का मौका नहीं मिला और कई वाहन आपस में टकरा गए. गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. सभी लोग सुरक्षित हैं. हादसे के कारण वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं. पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा दिया है. हादसे में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
You Might Also Like
शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा में नारियल के उत्पादन का जिक्र किया, नारियल के उत्पादन में भारत नंबर एक बना है
नई दिल्ली संसद के बजट सत्र की कार्यवाही चौथे दिन भी जारी है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने...
योगी सरकार फरवरी के तीसरे सप्ताह में अपना बजट पेश कर सकती है
लखनऊ यूपी विधानमंडल का बजट सत्र फरवरी के आखिरी सप्ताह में आहूत किया जाएगा। इसमें करीब 8 लाख करोड़ रुपये...
महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना जारी रहेगी: उपमुख्यमंत्री शिंदे
ठाणे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महिलाओं के कल्याण के लिए महायुति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए कहा...
एनसीसी और एनएसएस से मिल रही है चरित्र निर्माण से राष्ट्र निर्माण की शिक्षा : राज्यपाल पटेल
भोपाल राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि नई पीढ़ी एन.सी.सी. और एन.एस.एस. का हिस्सा जरूर बने। इससे चरित्र निर्माण...