डॉ. रमन सिंह ने पीएम मोदी और अमित शाह से की मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

रायपुर
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष और राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह इस समय दिल्ली दौरे है। इस दौरान विधायक डॉ. रमन सिंह ने पीएम मोदी से मुलाकात की। दोनों के बीच अहम मुद्दों पर चर्चा हुई साथ ही विधायक रमन सिंह ने पीएम मोदी को छत्तीसगढ़ आगमन का न्योता दिया। इस दौरान रमन सिंह ने प्रधानमंत्री को माता बम्लेश्वरी का छायाचित्र भेंट किया।
इसके अलावा रमन सिंह ने दिल्ली में शनिवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं में प्रदेश से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। डॉ. सिंह ने इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री को छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और राज्य में किए जा रहे विकासात्मक प्रयासों की जानकारी भी दी।
इनमें राज्य के विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन जैसे मुद्दे प्रमुख रहे। इस अवसर पर डॉ. सिंह ने प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर को प्रस्तुत कर शाह को ‘माडिया मदिन युगल नृत्य’ की प्रतिमा भेंट की।
डॉ. रमन सिंह ने पीएम मोदी से क्यों मुलाकात की?
डॉ. रमन सिंह ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की। इसके साथ ही, रमन सिंह ने प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ के माता बम्लेश्वरी का छायाचित्र भेंट किया और उन्हें राज्य में आगमन का न्योता दिया।
डॉ. रमन सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से किस विषय पर मुलाकात की?
डॉ. रमन सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ के विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की। साथ ही, उन्होंने राज्य की सांस्कृतिक धरोहर और विकासात्मक प्रयासों की जानकारी दी। डॉ. रमन सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रस्तुत करते हुए ‘माडिया मदिन युगल नृत्य’ की प्रतिमा भेंट दी। डॉ. रमन सिंह छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव विधायक और विधानसभा अध्यक्ष हैं। डॉ. रमन सिंह का दिल्ली दौरा हाल ही में हुआ था, जब उन्होंने पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
You Might Also Like
इंद्रावती नेशनल पार्क के जंगल में बुलाई थी बैठक, 100 KM पैदल चलकर जवानों ने ढेर किए 31 नक्सली
नई दिल्ली छत्तीसगढ़ पुलिस ने बीजापुर में एक साथ 31 नक्सलियों को मार गिराया। पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से लॉन्च किए...
रायपुर : नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 : राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 रायपुर राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह ने आज सपरिवार रायपुर नगर निगम के महापौर एवं...
मुख्यमंत्री साय से पोलैंड की विदेशी मामलों की समिति के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
रायपुर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज यहां उनके निवास कार्यालय में पोलैंड की विदेशी मामलों की संसदीय समिति के...
राजिम कुंभ कल्प में दिखेगा नए स्वरूप, 20 सालों बाद बदला मेला स्थल
राजिम छत्तीसगढ़ के पवित्र तीर्थ त्रिवेणी संगम राजिम में 12 फरवरी से माघ पूर्णिमा के अवसर पर राजिम कुंभ कल्प...