सीयूईटी पीजी 2024 एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी, जानें कब मिलेंगे एडमिट कार्ड

नईदिल्ली
CUET PG 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024 के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने सीयूईटी पीजी 2024 के लिए पंजीकरण कराया है, वे इंटीमेशन स्लिप pgcuet.samarth.ac.in वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा.
कब जारी होगी एडमिट कार्ड?
सिटी इंटिमेशन स्लिप के बाद अब एनटीए 7 मार्च, 2024 को सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2024 भी जारी कर देगा. सिटी इंटीमेशन स्लिप की तरह परीक्षा के एडमिट कार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर ही जारी किए जाएंगे. एनटीए द्वारा 11 मार्च 2024 से 28 मार्च 2024 तक सीयूईटी पीजी 2024 आयोजित की जाएगी. परीक्षा उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर दो या तीन शिफ्ट में आयोजित होगी.
सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा की सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध CUET PG लिंक पर क्लिक करें.
अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
सीयूईटी पीजी परीक्षा सिटी स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगी.
इस स्लिप को डाउलनोड करके रख लें.
कितने घंटे का होगा पेपर?
इस परीक्षा का आयोजन केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में आवेदन करने के लिए किया जाता है. CUET PG परीक्षा को हल करने का समय पहले 2 घंटे (120 मिनट) का था, अब उसे घटाकर 1 घंटा 45 मिनट (105 मिनट) कर दिया गया है. इस परीक्षा का आयोजन तीन शिफ्ट में किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 10:45 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:45 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 4:30 बजे से शाम 6:15 बजे तक आयोजित की जाएगी.
ये है एग्जाम पैटर्न
CUET PG 2024 परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को 75 मल्टीपल चॉइस क्वेश्नचन (MCQ) का जवाब देना होगा. बता दें, पिछले साल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट में कुल 100 प्रश्न पूछे गए थे. इस बार प्रश्नों की संख्या को कम कर दिया गया है.
You Might Also Like
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- पीएम मोदी के नेतृत्व में उदय होगा विकास का सूरज
गुना केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर जनता का आभार जताते हुए कहा...
पंजाब के पटियाला जिले में कूड़े के ढेर से सात रॉकेट शेल किए बरामद
पटियाला पंजाब के पटियाला जिले में सोमवार को कूड़े के ढेर से सात रॉकेट शेल बरामद किए गए. इससे इलाके...
जम्मू कश्मीर के बारामुला से सांसद इंजीनियर राशिद को संसद सत्र में शामिल होने की इजाजत मिली
नई दिल्ली जम्मू कश्मीर के बारामुला से सांसद इंजीनियर राशिद को संसद सत्र में शामिल होने की इजाजत मिल गई...
बीजेपी को बड़ी जीत मिलने के बाद अब चुने गए विधायकों में से ही होगा अगला मुख्यमंत्री
नई दिल्ली दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है और इस जीत के साथ राजधानी में मुख्यमंत्री...