सीयूईटी पीजी 2024 एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी, जानें कब मिलेंगे एडमिट कार्ड

नईदिल्ली
CUET PG 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024 के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने सीयूईटी पीजी 2024 के लिए पंजीकरण कराया है, वे इंटीमेशन स्लिप pgcuet.samarth.ac.in वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा.
कब जारी होगी एडमिट कार्ड?
सिटी इंटिमेशन स्लिप के बाद अब एनटीए 7 मार्च, 2024 को सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2024 भी जारी कर देगा. सिटी इंटीमेशन स्लिप की तरह परीक्षा के एडमिट कार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर ही जारी किए जाएंगे. एनटीए द्वारा 11 मार्च 2024 से 28 मार्च 2024 तक सीयूईटी पीजी 2024 आयोजित की जाएगी. परीक्षा उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर दो या तीन शिफ्ट में आयोजित होगी.
सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा की सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध CUET PG लिंक पर क्लिक करें.
अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
सीयूईटी पीजी परीक्षा सिटी स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगी.
इस स्लिप को डाउलनोड करके रख लें.
कितने घंटे का होगा पेपर?
इस परीक्षा का आयोजन केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में आवेदन करने के लिए किया जाता है. CUET PG परीक्षा को हल करने का समय पहले 2 घंटे (120 मिनट) का था, अब उसे घटाकर 1 घंटा 45 मिनट (105 मिनट) कर दिया गया है. इस परीक्षा का आयोजन तीन शिफ्ट में किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 10:45 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:45 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 4:30 बजे से शाम 6:15 बजे तक आयोजित की जाएगी.
ये है एग्जाम पैटर्न
CUET PG 2024 परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को 75 मल्टीपल चॉइस क्वेश्नचन (MCQ) का जवाब देना होगा. बता दें, पिछले साल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट में कुल 100 प्रश्न पूछे गए थे. इस बार प्रश्नों की संख्या को कम कर दिया गया है.
You Might Also Like
UNSC का अध्यक्ष बना पाकिस्तान! भारत के लिए बढ़ा कूटनीतिक खतरा?
इस्लामाबाद भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने मंगलवार से जुलाई 2025 के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की...
मोदी सरकार की बड़ी घोषणाएं: 2 साल में 3.5 करोड़ नौकरियां, नई खेल नीति समेत 3 अहम फैसलों पर मुहर
नई दिल्ली केंद्र की मोदी सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार...
Heavy Rain Alert: अगले 7 दिन झमाझम बारिश तय! बिहार से दिल्ली तक अलर्ट जारी
नई दिल्ली मानसून ने समय से नौ दिन पहले ही पूरे देश को कवर कर लिया है। आम तौर पर...
पुरानी दिल्ली स्टेशन का नाम बदले जाने की मांग पर बोलीं सीएम रेखा गुप्ता – ‘जनता की यही है इच्छा’
नई दिल्ली दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग की है। उन्होंने...