मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आज अपना नामांकन फॉर्म जमा किया

मंडी
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने मंगलवार को अपना नामांकन फॉर्म जमा किया। इस मौके पर उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत का श्रेय मंडी के लोगों को दिया। कंगना के मुताबिक यह मंडी के लोगों का प्यार है जो उन्हें वापस उनके गृहराज्य ले आया। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि वह राजनीति में भी उसी तरह अपनी पहचान बनाएंगी जैसी कि उन्होंने फिल्मों में बनाई है।
कंगना ने बताया, 'मंडी के लोग और मेरे प्रति उनका प्यार मुझे यहां लेकर आया है। हमारे देश की महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं, लेकिन कुछ साल पहले तक मंडी में भ्रूण हत्या के मामले काफी ज्यादा हुआ करते थे। लेकिन आज मंडी की महिलाएं सेना, शिक्षा और राजनीति में हैं।' कंगना ने आगे कहा, 'आज मैंने मंडी लोकसभा सीट से नामांकन जमा किया है। यह मेरे लिए यह गर्व की बात है कि मुझे मंडी से चुनाव लड़ने का मौका मिला, मैं बॉलीवुड में सफल रही हूं और मुझे उम्मीद है कि राजनीति में भी मैं सफल रहूंगी।'कांग्रेस के बारे में कंगना ने कहा, 'कांग्रेस की देश विरोधी मानसिकता देश के लिए चिंता का विषय है।'
कंगना के साथ उनकी मां आशा रनौत और बहन रंगोली भी आईं थीं। बेटी के राजनीति में आने पर उनकी मां बोलीं, 'लोग यहां कंगना का समर्थन करने आए हैं, निश्चित रूप से जीत हमारी होगी। उसने लोगों के लिए काफी काम किए हैं और आगे भी करेगी।' वहीं इस मौके पर कंगना की बहन रंगोली ने कहा, 'उसके इस नए सफर के लिए मैंने उसे शुभकामनाएं दी हैं। आप देख सकते हैं कि यहां आए लोग किस तरह उसका समर्थन कर रहे हैं।'
कांग्रेस ने मंडी से कंगना के सामने पूर्व मुख्मंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को टिकट दिया है। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव के लिए 1 जून को मतदान होगा। 2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य की चारों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी। हालांकि फिलहाल मंडी सीट कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह के पास है, जिन्होंने भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा के निधन के बाद हुए उपचुनाव में जीत हासिल की थी।
You Might Also Like
नगरीय क्षेत्रों में झुग्गी बस्तियों के विस्तार को नियंत्रित करने कार्य-योजना बनाई जाए : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
नगरीय क्षेत्रों में उद्यानों और नगर वनों के विकास को प्रोत्साहित किया जाए सभी आवासीय परियोजनाओं में पौध-रोपण को दें...
उम्रदराज गाड़ियों पर बैन हट सकता है! मंत्री सिरसा ने बताए नियम के कई दोष
नई दिल्ली राजधानी दिल्ली में 1 जुलाई से लागू हुए 'एंड ऑफ लाइफ व्हीकल' (ELV) नियमों के तहत की जा...
युवा पीढ़ी को आपातकाल के इतिहास से परिचित कराना जरूरी – मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भारतीय संस्कृति में माता-बहनों को सर्वोच्च सम्मान दिया गया है। राज्य...
पूर्वांचल से दिल्ली अब और करीब! यूपी कैबिनेट ने नए लिंक एक्सप्रेसवे को दी हरी झंडी
लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक प्रवेश नियंत्रित ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण को...