Latest Posts

बिहार

बिहार-मुज्जफरपुर में तेज धूप से फटने लगी जमीन, किसानों की धान रोपनी में आई कमी

9Views

मुज्जफरपुर.

मानसून के कमजोर पड़ने के साथ ही अब किसानों के लिए आफत आ गई है। बढ़ती गर्मी और बारिश नहीं होने के कारण मुजफ्फरपुर के किसान परेशान हताश होने लग गए हैं। जिसके कारण से जिले के कई प्रखंड में धान रोपनी में कमी आने से परेशानी बढ़ गई है। जिसके बाद जिसके बाद अब किसान औने पौने भाव पर पानी पाटवान करने को विवश है। जिले के कई प्रखंड में स्थिति खराब हो गई है।

दरअसल बीते तीन हफ्ते से जिले में बारिश नहीं होने के कारण धान के बिचड़े तो तैयार हो गए है, लेकिन इनकी रोपनी के लिए आवश्यक पानी की कमी देखी जा रही है। जिले के कांटी, बोचहा, कटरा, मोतीपुर, मड़वन, कुढ़नी सहित कई प्रखंड में स्थिति जस की तस बनी हुई है। जिसके बाद अब किसान ने इसको लेकर जिला प्रशासन और सरकार से गुहार लगाई है, ताकि समय पर धान की रोपनी की जा सके।

कृषि विभाग डीजल अनुदान की राशि जल्द उपलब्ध कराए: डीएम
मामले में डीएम सुब्रत सेन ने बताया की गर्मी बढ़ने और बारिश नहीं होने से परेशानी बढ़ी है। किसान धान के रोपनी को कर सके इसके लिए हम गंभीर है। कृषि विभाग को इस दिशा में निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही डीजल अनुदान राशि को जल्द से जल्द कराया जा सके ताकि किसान अपने खेतों में पानी का पटवन को कर सके।

admin
the authoradmin