बिहार-नालंदा में युवक का घर से 150 मीटर दूर मिला संदिग्ध शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
नालंदा.
घटना गंजपर गांव में हुई, जहां वीरेंद्र का शव उनके घर से मात्र 150 मीटर की दूरी पर एक खेत में पाया गया। परिजनों का आरोप है कि वीरेंद्र को घर से बुलाकर ले जाया गया और फिर बिजली के करंट से उनकी हत्या कर दी गई। मृतक के भाई विक्की पासवान ने बताया, रात को एक युवक भाई को घर से बुलाकर ले गया। जब वह लंबे समय तक वापस नहीं लौटा, तो लोगों ने खोजबीन शुरू की।
खेत में उसका शव मिला, जिस पर बिजली का तार गिरा हुआ था। घटना के बाद संदिग्ध युवक गांव छोड़कर फरार हो गया है। परिजनों ने तुरंत वीरेंद्र को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि यह एक सुनियोजित हत्या का मामला है। हालांकि, दीपनगर थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह का कहना है कि प्राथमिक जांच में करंट लगने से मौत का पता चला है। उन्होंने कहा की परिजनों के आरोपों की गहनता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
You Might Also Like
बिहार-पटना आ रही मगध एक्सप्रेस ट्रेन बक्सर में दो टुकड़ों में बंटी, नई दिल्ली से आते समय हादसे से मची अफरातफरी
बक्सर. बिहार में रेल हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि मगध एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई...
झारखंड में वकीलों का पांच लाख का चिकित्सा बीमा और दोगुनी पेंशन भी मिलेगी, हेमंत सोरेन कैबिनेट ने दी मंजूरी
रांची. झारखंड कैबिनेट ने वकीलों के लिए पांच लाख रुपये के चिकित्सा बीमा को मंजूरी दी। इससे राज्य के लगभग...
झारखंड हाईकोर्ट ने डीजीपी से मांगी एसओपी, रांची में प्रदर्शनों से बिगड़ती यातायात व्यवस्था पर किया तलब
रांची. झारखंड हाईकोर्ट ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता को राजधानी रांची में प्रदर्शनों और धरनों के दौरान पुलिस द्वारा...
बिहार-पटना में तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो को रौंदा, एक की मौत और दो की हालत गंभीर
पटना. पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र के हासनचक गांव के पास एनएच पर शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार से आ...