इन्दौर
आज सुबह महाकाल दर्शन करने के लिए इंदौर से गुजर रहे महाराष्ट्र के दो कार सवार युवकों में से एक को अंतिम चौराहे के पास किसी ने गोली मार दी। गोली युवक के पैर में रगड़ खाते हुए निकल गई। घटना के बाद युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस की टीम भी जांच करने के लिए मौके पर पहुंची है। एडीसीपी झोन वन अलोक शर्मा ने बताया कि महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला गणेश और उसका एक साथी कार लेकर महाकाल दर्शन करने के लिए उज्जैन जा रहे थे। दोनों युवकों ने मल्हारगंज क्षेत्र स्थित अंतिम चौराहे पर कार रोकी और नास्ता करने लगे।
दोनों कार में ही बैठे थे कि किसी ने गणेश को गोली मार दी। गोली गणेश के पैर में रगड़ खाते हुए निकली, जिससे वह जख्मी हुआ है। गणेश को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। उसने पुलिस को बताया कि किसी ने उसे जानबूझकर गोली मारी है। गणेश का यह भी कहना है कि उसके पीछेे-पीछे महाराष्ट्र से एक और कार आई थी, जो मुंबई पासिंग थी। उसमें सवार लोगों ने गोली मारी और भाग गए। गणेश ने यह भी बताया कि उसका हमलावरों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, लेकिन यह नही पता था कि विवाद में इस तरह से गोली मार देंगे। गणेश के बयान के बाद पुलिस दूसरी कार में आए दोनों हमलावरों की तलाश में लगी है। शहर की सीमाओं पर नाकाबंदी की गई है, ताकि गोली मारने वाले भाग नहीं सके।
You Might Also Like
AIIMS भोपाल में फिशर का इलाज अब बिना ऑपरेशन, होम्योपैथी से मिली 99% राहत
भोपाल गुदा विदर (एनल फिशर) जैसी गंभीर और दर्दनाक बीमारी से जूझ रहे मरीजों के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान...
राज्य की पुरातात्विक धरोहर को सहेजने के लिए किया जा रहा है नवाचार, नर्मदापुरम में कला और शिल्प पर स्टार्टअप शुरु
भोपाल राज्य की पुरातात्विक महत्व की कला को सुदृढ़ करने और सतत बाज़ार की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से...
छतरपुर में बुंदेलखंड का पहला श्रीकृष्ण धाम, EXCLUSIVE 3D तस्वीरें आईं सामने
छतरपुर मध्य प्रदेश के छतरपुर में बुंदेलखंड का पहला श्रीकृष्ण धाम बनकर तैयार हो गया है। 30 अगस्त को पूरी...
प्रदेश में सुव्यवस्थित खेल अधोसंरचना और सुदृढ़ खिलाड़ियों का निर्माण सतत प्रक्रिया : मंत्री सारंग
राष्ट्रीय खेल दिवस महोत्सव का दूसरा दिन: सरदारपुर की टीम ने मिनी ब्राजील विचारपुर को रोमांचक मुकाबले में 1-0 से...