11 सालों में संविधान के हर पन्ने पर तानाशाही की स्याही पोतने वाली भाजपा आज अपनी उपलब्धि बता रही : कांग्रेस

रांची
पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा आज रांची में संवाददाता सम्मेलन के जरीये केंद्र सरकार का 11 साल की उपलब्धि बताने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने तंज कसते हुए कहा कि इन 11 सालों में संविधान के हर पन्ने पर तानाशाही की स्याही पोतने वाली भाजपा आज अपनी उपलब्धि बता रही है।
महतो ने कहा कि इन 11 सालों में कोई जवाबदेही नहीं, कोई बदलाव नहीं, सिर्फ अपना- अपना प्रचार कर रहे हैं प्रधानमंत्री। उन्होंने कहा कि इन 11 सालों में देश के सभी संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का प्रयास किया। आलम यह है कि एनसीआरबी के अनुसार महिलाओं के खिलाफ दर्ज अपराध लगभग दोगुने हो गए हैं। केशव महतो कमलेश ने देश के प्रधानमंत्री से पूछा कि देश के जमीन पर विदेशी अतिक्रमण, अमेरिका के आगे झूकना, विदेशी कर्ज का ऐतिहासिक बोझ, गलत विदेश नीति से भारत का अलग-थलग पड़ना, मणिपुर में पिछले दो वर्षों से अराजकता का माहौल क्या इनके लिए ये उपलब्धि है।
महतो ने कहा कि सेना के पराक्रम पर अपनी राजनीतिक रोटी सेकना क्या ये उपलब्धी है। भ्रष्टाचारियों को संरक्षण, देश के संपतियों को अपने पूंजिपति दोस्तो को सौंपना और बड़ी बशर्मी से अपनी पीठ थपथपाना, ये भाजपा की फितरत रही है। महतो ने कहा कि केन्द्र सरकार के गलत नीतियों के कारण न केवल रोजगार घटे हैं बल्कि श्रमिकों के अधिकारों में भी कटौती हुई है। मोदी के 11 साल देश के लिए सबसे मुश्किल और आम जनमानस के लिए पीडादायक रही है। आज तक के सबसे असफल और जुमलेबाज प्रधानमंत्री देश में कोई दूसरा ना बना।
You Might Also Like
पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद बढ़ा दी सुरक्षा
पटना पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस...
नीतीश कैबिनेट ने मां सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम के विकास के लिए स्वीकृत किए करीब 883 करोड़ रुपये
पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मां सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी के...
राबड़ी जी आम भेजती हैं, पापा से बात नहीं होती – तेज प्रताप ने खोले पारिवारिक रिश्तों के राज
पटना लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव छह साल के लिए पार्टी (राजद) और परिवार से निष्कासित...
बिहार :5 करोड़ मतदाताओं को चुनाव आयोग से बड़ी राहत, कोई कागज जमा नहीं करने होंगे
पटना चुनाव आयोग जल्द ही 2003 की बिहार मतदाता सूची अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा. इस मतदाता सूची में लगभाग...