सुकमा जिले में नक्सलियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़, ढेर हुए दो नक्सली,सर्च जारी

सुकमा
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ की खबर है। दोनों के बीच हुए एनकाउंटर में दो नक्सली मारे गए हैं। कुकनार थाना क्षेत्र के जंगल में मारे गए नक्सलियों के पास से एक ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद हुआ है। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि मुठभेड़ और तलाशी अभियान जारी है। मारे गए दो नक्सलियों में एक महिला भी शामिल है।
बता दें कि आज 11 जून 2025 की सुबह प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन के नक्सली कैडरों की क्षेत्र में मौजूदगी के बारे में विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर कुकनार थाना कर्मचारियों और सुकमा DRG की एक संयुक्त टीम को तलाशी अभियान के लिए रवाना किया गया था। यह तलाशी अभियान लगभग दोपहर 2 बजे शुरू हुआ,जिसके दौरान सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच कई बार गोलीबारी हुई।
मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान पेदरास के स्थानीय संगठन स्क्वाड (LOS) कमांडर बामन के रूप में हुई है,जिस पर 5 लाख रुपये का इनाम था। मुठभेड़ के बाद बरामद हुई महिला नक्सली कैडर की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। मुठभेड़ स्थल से एक इंसास राइफल,एक 12 बोर की राइफल,साथ ही अन्य हथियार,गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री जब्त की गई है। अतिरिक्त सहायक टीमें तैनात कर दी गई हैं और इलाके का फायदा उठाकर भागे हुए अन्य माओवादी कैडरों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के लिए आसपास के घने जंगल क्षेत्रों में गहन तलाशी अभियान जारी है।
इससे पहले, सुकमा जिले में आईईडी धमाके में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आकाश राव गिरिपूंजे मारे गए थे। आईजी के अनुसार, एएसपी गिरिपूंजे किसी भी नक्सली घटना को रोकने के लिए पैदल गश्त पर थे, तभी कोंटा-एर्राबोरा रोड पर डोंड्रा के पास आईईडी धमाका हुआ, जिससे सुकमा जिले के कोंटा डिवीजन के एएसपी आकाश राव गिरिपूंजे गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में उन्होंने चोटों के कारण दम तोड़ दिया।
You Might Also Like
मंत्री सारंग ने ली सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक
भोपाल सहकारिता मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा सहकारिता क्षेत्र को सशक्त बनाने के...
ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक की मौत, दूसरी बहन गंभीर रूप से घायल
दुर्ग भिलाई के रूंगटा कॉलेज में एडमिशन की बात कर अपनी बहन के साथ लौट रही स्कूटी सवार सुहानी सिंह...
बर्खास्त 2621 बीएडधारी सहायक शिक्षकों के समायोजन का आदेश जारी
रायपुर बर्खास्त 2621 बीएडधारी सहायक शिक्षकों के समायोजन के लिए समयोजन के लिए छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने...
प्रेस नोट जारी कर माओवादियों ने 7 साथियों के मारे जाने की बात कबूली
बस्तर माओवादियों की पश्चिम बस्तर डिविजन ने इंद्रावती टाइगर रिजर्व क्षेत्र में हुई मुठभेड़ को लेकर प्रेस नोट जारी कर...