जमुई.
जमुई में बदमाशों ने जमकर उपद्रव मचाया। छह युवकों को मारपीट कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं एक दर्जन बाइक, एक चार पहिया वाहन और एक गोलगप्पे की ठेला को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके अलावा कई घर के दरवाजे पर पत्थर भी फेंके। अंत में दहशत फैलाने के उद्देश्य से एक दर्जन से अधिक राउंड हवाई फायरिंग भी किया। वही मारपीट में घायल की पहचान शाहपुर निवासी धीरेंद्र कुमार, छोटू कुमार व प्रमोद कुमार का नाम शामिल है।
बताया जाता है कि शाहपुर गांव निवासी सोनू शेख का किस बात को लेकर नारडीह गांव निवासी सौरभ पासवान, सौरभ रावत व महिसौड़ी निवासी विक्की पासवान, बीकू ठाकुर व अन्य के साथ विवाद चल रहा था। इसी बता को लेकर बुधवार की देर शाम सोनू शेख जमुई से अपना घर शाहपुर लौट रहा था। तभी नारडीह गांव के पास विक्की पासवान, बिक्कू ठाकुर, सौरभ सहित 20 से 25 युवक उसके साथ मारपीट करने लगा। हालांकि, युवक किसी तरह वहां से भाग कर अपने घर शाहपुर पहुंच गया। वही उसका पीछा करते हुए 20 से 25 युवक लाठी डंडे व हथियार से लैस होकर सोनू के घर शाहपुर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने सभी को समझाकर बुझाकर वापस भेज दिया। लेकिन, दोबारा 25 से 30 की संख्या में हथियार से लैस होकर पहुंचे बदमाश युवकों ने एक दर्जन राउंड गोली चलाते हुए पूरे एक दर्जन से अधिक बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस बीच जो भी रास्ते में मिला बदमाशों ने उसके साथ लाठी-डंडे से मारपीट करने लगा जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
टाउन थाने की पुलिस के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही
वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पूरी घटना की जानकारी टाउन थानाध्यक्ष अरुण कुमार को फोन पर दी। इसके बाद थानाध्यक्ष ने कहा कि 112 की पुलिस को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दो। थानाध्यक्ष के बयान के बाद स्थानीय लोगों में टाउन थाने की पुलिस के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है। लोगों का कहना है कि पुलिस का खौफ बदमाशों में खत्म हो चुका है। टाउन थाने से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर यह सब घटना हुई। इसके बावजूद पुलिस डेढ़ घंटे बाद पहुंची।
You Might Also Like
अगर हक नहीं दिया गया तो पूरे देश में अंधेरा कर देंगे, CM हेमंत ने बकाया रॉयल्टी के लिए केंद्र को दी चेतावनी
झारखंड झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को धनबाद में झामुमो के 53वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते...
‘लालू यादव बताएं, 15 साल में कितनों को नौकरी दी, मौजूदा भर्ती का ‘क्रेडिट’ नीतीश को’ : सम्राट चौधरी
पटना बिहार में रोजगार और नौकरी को लेकर सियासत जारी है। माना जा रहा है कि इस साल होने वाले...
झारखंड सरकार ने IPS अनुराग गुप्ता को राज्य का नियमित पुलिस महानिदेशक नियुक्त करने की दे दी मंजूरी
झारखंड झारखंड सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अनुराग गुप्ता को राज्य का नियमित पुलिस महानिदेशक नियुक्त करने...
बिहार के जमुई में बालू लदे वाहन की टक्कर से स्कॉर्पियो सवार तीन लोगों की मौत, तीन अन्य घायल
जमुई बिहार के जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक स्कॉर्पियो और बालू लदे वाहन की टक्कर...