इन्दौर
आज सुबह महाकाल दर्शन करने के लिए इंदौर से गुजर रहे महाराष्ट्र के दो कार सवार युवकों में से एक को अंतिम चौराहे के पास किसी ने गोली मार दी। गोली युवक के पैर में रगड़ खाते हुए निकल गई। घटना के बाद युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस की टीम भी जांच करने के लिए मौके पर पहुंची है। एडीसीपी झोन वन अलोक शर्मा ने बताया कि महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला गणेश और उसका एक साथी कार लेकर महाकाल दर्शन करने के लिए उज्जैन जा रहे थे। दोनों युवकों ने मल्हारगंज क्षेत्र स्थित अंतिम चौराहे पर कार रोकी और नास्ता करने लगे।
दोनों कार में ही बैठे थे कि किसी ने गणेश को गोली मार दी। गोली गणेश के पैर में रगड़ खाते हुए निकली, जिससे वह जख्मी हुआ है। गणेश को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। उसने पुलिस को बताया कि किसी ने उसे जानबूझकर गोली मारी है। गणेश का यह भी कहना है कि उसके पीछेे-पीछे महाराष्ट्र से एक और कार आई थी, जो मुंबई पासिंग थी। उसमें सवार लोगों ने गोली मारी और भाग गए। गणेश ने यह भी बताया कि उसका हमलावरों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, लेकिन यह नही पता था कि विवाद में इस तरह से गोली मार देंगे। गणेश के बयान के बाद पुलिस दूसरी कार में आए दोनों हमलावरों की तलाश में लगी है। शहर की सीमाओं पर नाकाबंदी की गई है, ताकि गोली मारने वाले भाग नहीं सके।
You Might Also Like
प्रदेश में वाहन रजिस्ट्रेशन के डेटाबेस में मोबाइल अपडेशन का अभियान
भोपाल परिवहन विभाग द्वारा मोबाइल नम्बर अपडेट करने के लिये इन दिनों विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। वाहन...
रेलवे ने तैयार किया तीन सप्ताह का रोड मैप, भीड़ प्रबंधन के लिए सतर्कता बढ़ाई
जबलपुर महाकुंभ के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में भगदड़ की घटना के बाद रेलवे ने भीड़ प्रबंधन की सतत...
MP के तीन जिलों में खुलेगा Oil Seed Hub, किसानों को मिलेगा उन्नत बीज और तकनीक का लाभ
ग्वालियर प्रदेश में खेती को बढ़ावा देने के लिए लगातार नए प्रयोग किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब...
ग्वालियर के प्राइवेट स्कूलों में गरीब बच्चों की पढ़ाई पर संकट, दो साल की राशि नहीं मिली
ग्वालियर आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में गरीब व वंचित वर्ग के बच्चों को नि:शुल्क प्रवेश दिया जाता है। इन...