नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए नौ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटों पर आज सुबह 7 बजे मतदान जारी है. हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र का दौरा किया. उन्हें बूथ पर मतदाताओं की आईडी चेक करते हुए देखा गया. जिसके बाद हंगामा मच गया. इसके बाद बवाल मच गया है. कांग्रेस के साथ-साथ तमाम विपक्षी पार्टियों ने इस पर सवाल उठाया है.
दोपहर 1 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
दोपहर 1 बजे तक वोटिंग प्रतिशत; कुल प्रतिशत :40.32 %
आंध्र प्रदेश : 40.26
बिहार : 34.44
जम्मू एवं कश्मीर :23,57
झारखंड : 43.8
मध्य प्रदेश : 48.52
महाराष्ट्र :30.85
ओडिशा : 39.3
तेलंगाना : 40.38
उत्तर प्रदेश :39.68
पश्चिम बंगाल : 51.87
दोपहर 1 बजे तक 40% मतदान दर्ज, बंगाल सबसे आगे
दोपहर 1 बजे तक 40% मतदान दर्ज किया गया. मतदाताओं की भागीदारी में पश्चिम बंगाल सबसे आगे.
दीदी बहुत आगे हैं- TMC उम्मीदवार कीर्ति आज़ाद
बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र से टीएमसी उम्मीदवार कीर्ति आज़ाद ने अपना वोट डाला और कहा, ‘कुल मिलाकर, हम अच्छा कर रहे हैं. यहां टीएमसी की जीत होगी. भाजपा के पास बूथ पर बैठने के लिए लोग नहीं हैं. वे ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वे हार रहे हैं. दीदी बहुत आगे हैं. मैं एक धार्मिक व्यक्ति हूं. सनातन धर्म सूर्य, पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, आकाश के बारे में है. वे सिर्फ बातें करते हैं-मछली, मांस, मंगलसूत्र, मुगल. बीजेपी वालों को इसके बारे में कुछ नहीं पता. उन्हें पिछले 10 साल की रिपोर्ट देनी चाहिए. दीदी का पूरा जीवन लोगों के सामने है. यह एक वॉकओवर की तरह है.’
माधवी लता का महिलाओं को बुर्का हटाने के लिए कहते हुए वीडियो वायरल
भाजपा की हैदराबाद उम्मीदवार माधवी लता ने उस समय विवाद खड़ा कर दिया जब एक मतदान केंद्र पर मतदाता पहचान पत्र की जांच करते हुए एक वीडियो सामने आया. वीडियो में, वह मुस्लिम महिलाओं से अपने मतदाता कार्ड की जांच करने के साथ-साथ अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए बुर्का हटाने के लिए कहती हैं
चाचा-भतीजी एक साथ चाय पी सकते हैं
बिहार के सारण में लोकसभा सीट से RJD उम्मीदवार रोहिणी आचार्य को चुनाव प्रचार के दौरान बुजुर्ग महिलाओं ने आशीर्वाद दिया।
पीएम मोदी के चुनाव प्रचार के लिए राज्य में आने के बारे में पूछे जाने पर रोहिणी आचार्य कहती हैं, "नरेंद्र मोदी चाचा कहते हैं, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ। ये 'बेटी' तो छपरा में है, उसका भी प्रचार करो, उसके लिए प्रचार करो। चाचा-भतीजी एक साथ चाय पी सकते हैं।"
पीएम मोदी ने मतदाताओं से की अपील
चौथे चरण का मतदान शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मतदाताओं से मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। मुझे विश्वास है कि इन सभी सीटों पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे, जिसमें युवा और महिला वोटर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आइए, अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें!’
कुल 17.70 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का कर रहे प्रयोग
ज्ञात हो, चौथे चरण में तेलंगाना की सभी 17, बिहार की 5, झारखंड की 4, मप्र की 8, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की 4, पश्चिम बंगाल की 8 और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। इस चरण में कुल 17.70 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। जिनमें 8.73 करोड़ महिलाएं हैं। चौथे चरण में कुल 1,717 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान के लिए 1.92 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
इन दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर
चौथे चरण में भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह, टीएमसी की महुआ मोइत्रा व एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, भाजपा सांसद साक्षी महाराज समेत कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं।
You Might Also Like
भारत के कई राज्यों की महिलाएं हैं सबसे ज्यादा मोटी? दिल्ली वाले भी हो जाएं सावधान
नई दिल्ली भारत के दक्षिणी राज्यों की महिलाओं में मोटापा (ओबेसिटी) तेजी से बढ़ रहा है। इसके लिए हैदराबाद की...
जेईई मेन्स सेशन -2 की परीक्षाएं 02 अप्रैल 2025 से होंगी शुरू, जाने शेड्यूल
नई दिल्ली जेईई मेन्स सेशन -2 की परीक्षाएं 01 अप्रैल 2025 से शुरू होंगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इंजीनियरिंग...
केएल राहुल ने ठुकराया दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बनने का ऑफर, अब ये खिलाड़ी बन सकता है DC का कप्तान
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन की शुरुआत में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। 10 टीमों...
यूपीआई और रुपे डेबिट कार्ड के जरिए लेनदेन पर बहुत जल्द शुल्क लग सकता है, यानी यूपीआई करना फ्री नहीं रहेगा
नई दिल्ली यूपीआई और रुपे डेबिट कार्ड के जरिए लेनदेन पर बहुत जल्द शुल्क लग सकता है। यानी यूपीआई करना...