भोपाल
मध्य प्रदेश में चौथे और अंतिम चरण में सोमवार को मालवा-निमाड़ अंचल की देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा लोकसभा सीट के लिए सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इसमें 1.63 करोड़ मतदाता 74 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का निर्णय करेंगे। मतदान के लिए 18 हजार सात मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सुबह साढ़े पांच बजे से माकपोल होगा, जिसमें वोटिंग मशीनों की जांच होगी। सर्वाधिक 14 उम्मीदवार इंदौर तो सबसे कम पांच खरगोन लोकसभा सीट पर हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मतदान दल रविवार को सभी केंद्रों पर पहुंचकर मतदान की तैयारी करेंगे। मतदान से पहले माकपोल होगा और सुबह सात बजे से एक साथ सभी केंद्रों पर मतदान प्रारंभ हो जाएगा। मतदाताओं को मतदाता पर्ची वितरित की जा चुका है। वे अपने साथ मतदान पहचान पत्र या अन्य फोटोयुक्त 12 वैकल्पिक दस्तावेज लेकर पहुंचे। मतदान केंद्रों पर गर्मी से बचाव के लिए टेंट, पेयजल, बैठक सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। दिव्यांग, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को मतदान में प्राथमिकता मिलेगी। उन्हें लाइन में नहीं लगना होगा। शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ 77 हजार 624 व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के साथ 61 हजार 869 लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए हैं। तीन हजार 80 संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा।
15,536 ने पहले किया मतदान
चौथे चरण में घर से मतदान की सुविधा का लाभ 15 हजार 536 मतदाताओं ने उठाया। इनमें 85 वर्ष से अधिक आयु के 12 हजार 307, 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले 3,135 और अत्यावश्यक सेवा वाले मतदाता 94 शामिल हैं। 11 हजार 520 सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रानिक माध्यम से डाक मतपत्र भेजे गए हैं।
12,130 केंद्रों पर वेबकास्टिंग से रखेंगे नजर
18007 मतदान केंद्रों में से 12 हजार 130 केंद्रों पर वेबकास्टिंग और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नजर रखी जाएगी। इसके माध्यम से जिला मुख्यालय और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मतदान की स्थिति को देखकर मतदाता जागरुकता दलों को मतदान के संबंध में निर्देशित किया जाएगा।
मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है। कोई व्यक्ति इस परिधि या मतदान केंद्र में मोबाइल ले जाता है तो उसके विरुद्ध विधिसंगत कार्रवाई होगी। पूर्व में भोपाल जिला पंचायत के सदस्य विनय मेहर के विरुद्ध कार्रवाई हो चुकी है। पूर्व मंत्री कमल पटेल और भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद के विरुद्ध जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
कुल मतदाता- 1,63,70,654
पुरुष- 82,48,091
महिला- 81,22,175
थर्ड जेंडर- 388
मतदान केंद्र- 18,007
संवेदनशील केंद्र- 3,080
महिलाओं द्वारा संचालित केंद्र- 2001
दिव्यांगजनों द्वारा संचालित केंद्र- 66
किस सीट पर कितने मतदाता
लोकसभा सीट- पुरुष-महिला- ट्रांसजेंडर
देवास–994073–9,46,376–23
उज्जैन–9,07,231–8,91,395–78
मंदसाैर–9,57,883–9,40,149–28
रतलाम– 10,39,974–10,54,537–37
धार–9,79,021–9,74,768–45
इंदौर–12,75,093–12,51,613–97
खरगोन–10,23,892–10,22,109–29
खंडवा–10,70,924–10,41,228–51
इन वैकल्पिक दस्तावेजों से कर सकते हैं मतदान
आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, दिव्यांग यूनिक आइडी, मनरेगा जाबकार्ड, पेंशन दस्तावेज, पासपोर्ट, पासबुक, केंद्र, राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रम या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी सर्विस पहचान पत्र, सांसद, विधायकों काे जारी पहचान पत्र, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड सहित अन्य।
You Might Also Like
मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे, भोलेनाथ को दिया बेटे की शादी का निमंत्रण
उज्जैन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने परिवार संग महाकालेश्वर मंदिर...
भारत को साल के अंत तक मिलेगा S-400 डिफेंस सिस्टम का चौथा स्क्वॉड्रन, सिलिगुड़ी में होगा तैनात
नई दिल्ली भारत इस साल के अंत तक रूसी निर्मित एस-400 वायु रक्षा प्रणाली के चौथे स्क्वॉड्रन को प्राप्त करने...
जल और जमीन को बचाने के लिए देशभर में वाटर शेड यात्रा निकलेगी
नई दिल्ली/ भोपाल केंद्रीय ग्रामीण विकास व कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम...
उमा भारती ने कहा- मध्य प्रदेश परिवहन घोटाले की जांच के चलते यह समय जांच एजेंसियों के लिए परीक्षा की घड़ी है
भोपाल मध्य प्रदेश के परिवहन घोटाले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बुधवार को...