इंदौर के सभी जनप्रतिनिधि दस दिनों में अपने घरों में सोलर सिस्टम लगवाएंगे, फिर जनता को करेंगे जागरूक
इंदौर
सोलर सिटी बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जनप्रतिनिधि पहला कदम बढ़ाएंगे। इंदौर के सभी जनप्रतिनिधि दस दिनों में अपने घरों में सोलर सिस्टम लगवाएंगे। इनमें विधायक, सांसद, महापौर के साथ महापौर परिषद के सदस्य भी शामिल हैं।
शनिवार को सोलर सिटी बनाने के लिए कार्ययोजना का खांका खींचने के लिए आयोजित बैठक में यह तय किया गया। स्मार्ट सिटी दफ्तर में आयोजित बैठक में मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, गोलू शुक्ला, मधु वर्मा, आइडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा के साथ महापौर परिषद के सदस्य और नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे।
दो महीने में इंदौर में 25 हजार सोलर सिस्टम लगाने का लक्ष्य
बैठक में सोलर सिटी का दर्जा दिलाने के लिए नगर निगम की कार्ययोजना को लेकर एक प्रस्तुतिकरण भी दिया गया। योजना अनुसार जनप्रतिनिधियों के सहयोग से इंदौर शहर के 22 जोन क्षेत्र अंतर्गत प्रत्येक जोन की एक-एक कालोनी सहित कुल 22 कालोनियों में पहले सोलर सिस्टम लगाए जाएंगे। इन कालोनियों को सौर कालोनियां बनाने के बाद अगले दो महीने में इंदौर में कुल 25 हजार सोलर सिस्टम लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। साथ में शहर के सभी शासकीय भवनों में भी सोलर सिस्टम लगाने को लेकर मुहिम चलाने पर भी सहमति बनी।
शहर के सभी गार्डन में सोलर सिस्टम लगाएं – मधु वर्मा
बैठक में महापौर ने कहा कि मैंने सोलर सिस्टम लगा लिया है। महापौर परिषद के सभी सदस्य भी लगवा रहे हैं। जनप्रतिनिधि सिस्टम लगाकर जनता को इसके लाभ बताएंगे तो लोग अपनाने के लिए प्रेरित होंगे। बैठक में विधायक मधु वर्मा ने सुझाव दिया कि शहर के गार्डन में सोलर सिस्टम लगाए जाएं और उसे संबंधित क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट से जोड़ दिया जाए।
धीरे-धीरे शहर की 85 कालोनियां सौर सिस्टम से होंगी लैस
बैठक में तय किया गया कि जोन में एक-एक कालोनी में सौर सिस्टम लगने का काम पूरा होने के बाद शहर के सभी 85 वार्डों की एक-एक कालोनी को लक्ष्य किया जाएगा। इस तरह दूसरे चरण में शहर में 85 कालोनियां सौर सिस्टम से लैस हो जाएंगी।
You Might Also Like
मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे, भोलेनाथ को दिया बेटे की शादी का निमंत्रण
उज्जैन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने परिवार संग महाकालेश्वर मंदिर...
जल और जमीन को बचाने के लिए देशभर में वाटर शेड यात्रा निकलेगी
नई दिल्ली/ भोपाल केंद्रीय ग्रामीण विकास व कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम...
उमा भारती ने कहा- मध्य प्रदेश परिवहन घोटाले की जांच के चलते यह समय जांच एजेंसियों के लिए परीक्षा की घड़ी है
भोपाल मध्य प्रदेश के परिवहन घोटाले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बुधवार को...
मंत्री विश्वास सारंग ने भारतीय किसान संघ के प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी, कहा- हमारी सरकार हमेशा संवाद में करती है विश्वास
भोपाल मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने भारतीय किसान संघ के प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने...