मंत्री विश्वास सारंग ने भारतीय किसान संघ के प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी, कहा- हमारी सरकार हमेशा संवाद में करती है विश्वास

भोपाल
मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने भारतीय किसान संघ के प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारी सरकार हमेशा संवाद स्थापित करने वाली सरकार है और किसान, खेत, खेती और खलिहान के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सारंग ने बताया कि भारतीय किसान संघ किसानों के उत्थान और उन्नति के लिए काम कर रहा है। हमारी सरकार इस दिशा में उनके साथ पूरी तरह से संवाद करेगी।
उन्होंने कहा कि किसान संघ का उद्देश्य किसानों का भला करना है और यही हमारी सरकार का भी लक्ष्य है। किसान संघ को एक जिम्मेदार संगठन बताते हुए सारंग ने कहा कि यह संगठन खेती को फायदे का धंधा बनाने के लिए काम कर रहा है, जो हमारी सरकार का भी उद्देश्य है।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार द्वारा किसान संघ के प्रदर्शन पर दिए गए बयान पर विश्वास सारंग ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अगर कोई बड़ा संगठन किसी वर्ग का प्रतिनिधित्व करता है और उसका कल्याण करता है, तो कांग्रेस को इससे समस्या होती है। सारंग ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा नकारात्मक राजनीति करती है और किसान संघ के बारे में इस तरह की बयानबाजी कर रही है, जो किसानों के हित में नहीं है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बिना किसी कार्य के श्रेय लेने की आदत हो चुकी है। कांग्रेस को अच्छे काम की तारीफ करनी चाहिए, लेकिन यह पार्टी ऐसा बिल्कुल नहीं करती। हम अब तक जो-जो वादे किए थे, उसे पूरा किया है, और आगे भी वादे करेंगे, उसे हर कीमत पर पूरा करेंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हर बात झूठी साबित हो रही है। हमारी सरकार जनता के कल्याण और योजनाओं को मूर्त रूप देने वाली सरकार है। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 'कमल' खिलेगा। दिल्ली में इस बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। दिल्ली की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है।
You Might Also Like
महाशिवरात्रि पर्व से आरंभ होगा विक्रमोत्सव-2025 : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि उज्जैन में महाशिवरात्रि पर्व 26 फरवरी से विक्रमोत्सव-2025 का आरंभ होगा।...
स्वच्छता से ही सकारात्मक ऊर्जा का होता है संचार : सहकारिता मंत्री सारंग
भोपाल सहकारिता मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता के संदेश को...
अनेकता में एकता ही हमारे देश की विशेषता है : खेल एवं युवा कल्याण मंत्री सारंग
भोपाल खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने गुरूवार को भोपाल स्थित आईकफ आश्रम, शाहपुरा में आयोजित...
पश्चिम म.प्र. में सूर्य किरणों से बिजली अब 25250 स्थानों पर
भोपाल सूरज की किरणों से बिजली तैयार कर पर्यावरण सुधार के साथ ही बिजली बिल में कमी करने को लेकर...