All Type Of Newsप्रशासनिकमध्य प्रदेशराज्य

परीक्षा के बाद अफसर बनेंगे रिटर्निंग अधिकारी

15 सितंबर को चुनाव आयोग लेगा एसडीएम और तहसीलदारों की परीक्षा

66Views

भोपाल। प्रदेश के अफसर अब परीक्षा के बाद भी रिर्टर्निंग और सहायक रिर्टनिंग अधिकारी बन पाएंगे। एसडीएम और तहसीलदार संवर्ग के अफसरों को यह जिम्मेदारी सौंपने से पहले निर्वाचन आयोग परीक्षा लेगा। 15 सितंबर को आयोजित इस परीक्षा में 500 से अधिक अधिकारी शामिल होंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राज ने बताया कि इस एग्जाम में 500 से अधिक अधिकारियों को परीक्षा देना होगी और उन्हें आयोग द्वारा तय न्यूनतम उत्तीर्ण अंक प्राप्त करने होंगे। वजह यह भी है कि चुनाव के दौरान ये अधिकारी विधानसभा स्तर पर रिटर्निंग अफसर और सहायक रिटर्निंग अफसर की भूमिका में रहेंगे, इसलिए आयोग द्वारा ली जाने वाली परीक्षा में चुनाव से संबंधित सवाल किए जाएंगे। आयोग के निर्देश के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

चुनावी होंगे सवालों के जवाब

अफसर से मतदान केंद्रों के गठन से लेकर मतदान प्रक्रिया और मतदाता सूची के लिए आवेदन मांगने से लेकर सूची के प्रकाशन तक की स्थिति के बारे में सवाल किए जाएंगे। इसके अलावा मतदाता जागरुकता कार्यक्रम, कानून व्यवस्था, चुनाव आयोग के निर्देशों की जानकारी तथा अन्य चुनावी व्यवस्थाओं के बारे में सवाल किए जाएंगे। इसके वैकल्पिक जवाब अफसरों को देने होंगे।

इसलिये इनकी परीक्षा
मतदाता सूची का काम फाइनल होने के बाद आयोग ने सब डिवीजन में एसडीएम की भूमिका निभा रहे सभी राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों और तहसीलों में पदस्थ तहसीलदारों की परीक्षा लेने का फैसला किया है।

admin
the authoradmin