बिहार

भागलपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में 55 लाख का घोटाला 

17Views

भागलपुर 
सृजन के बाद दी भागलपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की पांच शाखाओं में घोटाला हुआ है। बैंक के अधिकारी और कर्मियों ने मिलकर 55 लाख रुपये गबन कर लिया है। विशेष अंकेक्षण में मामला प्रकाश में आने के बाद कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गयी है। सहकारिता विभाग के निबंधक के निर्देश के आलोक में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने 11 अफसर और कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।

विभाग के निर्देश पर दी भागलपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की माइग्रा का विशेष अंकेक्षण कराया गया। संयुक्त निबंधक (अंकेक्षण) सहयोग समितियां भागलपुर प्रमंडल द्वारा विशेष अंकेक्षण प्रतिवेदन विभाग को समर्पित किया गया। प्रतिवेदन में भागलपुर की दो और बांका की तीन शाखाओं में माइग्रा खाते की राशि का गबन करने की जानकारी दी गयी। निबंधक सहयोग समितियां बिहार की निबंधक ने दोषी अफसर और कर्मियों की सूची भेजकर दी भागलपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक को प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया था। निबंधक द्वारा भेजी गयी सूची में को-ऑपरेटिव बैंक की बांका के कटोरिया शाखा में 30 हजार रुपये, शंभुगंज में एक लाख 13 हजार 245 रुपये, बेलहर में 42 लाख 31 हजार 448 रुपये, भागलपुर जिले की शाहकुण्ड शाखा में एक लाख 49 हजार 126 रुपये और बिहपुर शाखा में नौ लाख 66 हजार 792 रुपये कुल 54 लाख 90 हजार 612 रुपये का गबन करने की बात कही गयी है।

admin
the authoradmin