एसआईटी के शिकंजे में इंडिगो मैनेजर की हत्या के साजिशकर्ता, पुलिस ने पिता-पुत्र को उठाया
पटना
इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड की तह तक पुलिस जा चुकी है। साजिशकर्ता भी एसआईटी के शिकंजे में आ चुके हैं। इसमें रूपेश का एक करीबी बिल्डर भी शामिल है। जांच में एसआईटी को पता चला है कि वारदात के बाद वह बिल्डर न तो मौके पर पहुंचा और न ही अस्पताल में। यही नहीं, वह मैनेजर के घर भी नहीं गया। इसके पीछे वजह क्या रही है। यह जानने के लिए एसआईटी दिनरात एक किये है। पूछताछ दो अन्य बिल्डरों से भी की जा रही है।
वहीं, दानापुर, खेमनीचक, बैकठपुर के तीन अन्य लोग भी पुलिस की हिरासत में हैं। सूत्रों का कहना है कि हत्याकांड में इनकी संलिप्तता के अहम सुराग एसआईटी के हाथ लग चुके हैं। बहुत जल्द पुलिस इस मामले का खुलासा कर सकती है। हालांकि कांट्रैक्ट किलर अभी भी एसआईटी की पकड़ से दूर है।
अहम सुराग मिलने पर बिल्डर को उठाया
दरअसल, खगौल से तीन दिन पूर्व जिस बिल्डर को उठाया गया, वह पुनाईचक का ही रहनेवाला बताया जा रहा है। उसकी पत्नी व दोस्त को रामकृष्णानगर से हिरासत में लिया गया है। इनसे पूछताछ में जो सुराग मिले, उसके आधार पर एसआईटी ने पटना के ही दो बड़े बिल्डरों तथा उत्तराखंड को एक शख्स को सोमवार की रात को हिरासत में लिया। इसमें एक बिल्डर मैनेजर का करीबी रहा है लेकिन हत्या के बाद उसने कन्नी काट ली। वह न तो मौके पर पहुंचा और न ही अस्पताल। अबतक वह मैनेजर के पैतृक घर ही गया है। ऐसे में एसआईटी का शक उस पर गहरा गया। इसलिए हत्याकांड के तार बिल्डरों से जुड़े होने व साजिश रचने के शक में पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है।
You Might Also Like
राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर उपमुख्यमंत्री सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस पूरे देश से साफ हो रही है
पटना दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज जारी मतदान के बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आम आदमी...
मुंगेर में प्रगति यात्रा के चौथे चरण में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतिश कई योजनाओं का किया शिलान्यास
मुंगेर प्रगति यात्रा के चौथे चरण में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर के तारापुर में रणग्राम के आरएनएम स्कूल पहुंचे,...
राज्यपाल में मिलने पहुंचे राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी
बिहार बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने बुधवार को राज्यपाल...
नीतीश कुमार के गृह जनपद नालंदा में आरजेडी चीफ लालू यादव ने बड़ा ऐलान
नालंदा कृष्ण बल्लभ प्रसाद की 24वीं पुण्यतिथि के मौके पर नालंदा के इस्लामपुर पहुंचे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने बड़ा...