बिहार

एसआईटी के शिकंजे में इंडिगो मैनेजर की हत्या के साजिशकर्ता, पुलिस ने पिता-पुत्र को उठाया

11Views

पटना 
इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह  हत्याकांड की तह तक पुलिस जा चुकी है। साजिशकर्ता भी एसआईटी के शिकंजे में आ चुके हैं। इसमें रूपेश का एक करीबी बिल्डर भी शामिल है। जांच में एसआईटी को पता चला है कि वारदात के बाद वह बिल्डर न तो मौके पर पहुंचा और न ही अस्पताल में। यही नहीं, वह मैनेजर के घर भी नहीं गया। इसके पीछे वजह क्या रही है। यह जानने के लिए एसआईटी दिनरात एक किये है। पूछताछ दो अन्य बिल्डरों से भी की जा रही है। 
वहीं, दानापुर, खेमनीचक, बैकठपुर के तीन अन्य लोग भी पुलिस की हिरासत में हैं। सूत्रों का कहना है कि हत्याकांड में इनकी संलिप्तता के अहम सुराग एसआईटी के हाथ लग चुके हैं। बहुत जल्द पुलिस इस मामले का खुलासा कर सकती है। हालांकि कांट्रैक्ट किलर अभी भी एसआईटी की पकड़ से दूर है।

अहम सुराग मिलने पर बिल्डर को उठाया 
दरअसल, खगौल से तीन दिन पूर्व जिस बिल्डर को उठाया गया, वह पुनाईचक का ही रहनेवाला बताया जा रहा है। उसकी पत्नी व दोस्त को रामकृष्णानगर से हिरासत में लिया गया है। इनसे पूछताछ में जो सुराग मिले, उसके आधार पर एसआईटी ने पटना के ही दो बड़े बिल्डरों तथा उत्तराखंड को एक शख्स को सोमवार की रात को हिरासत में लिया। इसमें एक बिल्डर मैनेजर का करीबी रहा है लेकिन हत्या के बाद उसने कन्नी काट ली। वह न तो मौके पर पहुंचा और न ही अस्पताल। अबतक वह मैनेजर के पैतृक घर ही गया है। ऐसे में एसआईटी का शक उस पर गहरा गया। इसलिए हत्याकांड के तार बिल्डरों से जुड़े होने व साजिश रचने के शक में पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। 

admin
the authoradmin