जीरकपुर-पंचकूला बाईपास प्रोजेक्ट को मिली हरी झंडी, 1878 करोड़ में बनेगा 19 KM लंबा रास्ता

पंचकूला 

पंचकूला। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जीरकपुर पंचकूला बाईपास परियोजना के निर्माण पर 1878.31 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 19.2 किलोमीटर लंबी इस परियोजना में 6 लेन एक्सप्रेस बाईपास बनाए जाएंगे।

यह बाईपास जीरकपुर और पंचकूला से होकर गुजरेगा। यह बाईपास चंडीमंदिर के पास निकलेगा। इसके निर्माण से जीरकपुर, बलटाना, ढकौली, हाउसिंग बोर्ड चौक, कालका चौक जैसे ट्रैफिक जाम से लोगों को काफी राहत मिलेगी। साथ ही दुर्घटनाओं में कमी और ईंधन की बचत भी होगी।

इसके अतिरिक्त पटियाला दिल्ली मोहाली एयरपोर्ट की ओर से आने जाने वाले वाहनों को भी शहर में प्रवेश किए बिना सीधे हिमाचल की ओर जाने के लिए रास्ता मिल जाएगा। एनएचएआई द्वारा इसका टेंडर लगा दिया गया है, जो की 20 अगस्त को खुलेगा।

admin
the authoradmin