Zee Sony Merger : Zee एंटरटेनमेंट के मर्जर की डील रद्द! सोनी ने भेजा टर्मिनेशन लेटर

नई दिल्ली
जापान के सोनी ग्रुप कार्पोरेशन के भारतीय कारोबार और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के बीच मर्जर डील रद्द हो गई है। सोनी ग्रुप कार्पोरेशन ने इस संबंध में जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को आधिकारिक तौर पर टर्मिनेशन लेटर भेज दिया है। बता दें कि साल 2021 में इस मर्जर का ऐलान हुआ था। मर्ज कंपनी 10 बिलियन डॉलर की होती लेकिन इस प्रक्रिया में कई पेच फंसे और अब यह डील रद्द हो गई है।
रिपोर्ट में दावा: ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में बताया गया है कि जापानी एंटरटेनमेंट कंपनी सोनी ने सोमवार की सुबह जी एंटरटेनमेंट को एक टर्मिनेशन लेटर भेजा और उम्मीद है कि जल्द ही स्टॉक एक्सचेंजों को भी इसकी जानकारी दी जाएगी। हालांकि, अब तक आधिकारिक तौर पर दोनों तरफ से कुछ नहीं कहा गया है लेकिन ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उसके सूत्रों ने टर्मिनेशन लेटर को देखा है।
कहां फंसा था पेच
रिपोर्ट के मुताबिक सोनी ग्रुप ने टर्मिनेशन लेटर में डील रद्द करने के कारण के बारे में भी बताया है। सोनी के मुताबिक विलय समझौते की शर्तों को पूरा नहीं करने की वजह से यह फैसला लिया गया है। तमाम मीडिया रिपोर्ट बताती है कि इस डील में सबसे बड़ा पेच पुनीत गोयनका के पद संभालने को लेकर था।
सोनी ग्रुप पुनीत गोयनका को मर्जर के बाद वजूद में आने वाली कंपनी का नेतृत्व करने देने के पक्ष में नहीं था। सोनी ग्रुप का कहना था कि पुनीत गोयनका सेबी की जांच का सामना कर रहे हैं और उन पर कई तरह की पाबंदियां लगी हुई हैं। वहीं, जी एंटरटेनमेंट इस बात पर जोर दे रहा था कि साल 2021 के मर्जर समझौते के अनुसार गोयनका नई इकाई का नेतृत्व करेंगे। बाजार नियामक सेबी द्वारा गोयनका को कोष दुरुपयोग मामले में किसी भी कंपनी में प्रबंधकीय पद संभालने से रोक दिए जाने के बाद सोनी ग्रुप ने सवाल उठाए थे।गोयनका को इस मामले में प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण से राहत मिल गई है लेकिन दोनों पक्ष किसी सहमति पर नहीं पहुंच पाए हैं।
जी ने क्या कहा: इससे पहले 19 जनवरी को जी एंटरटेनमेंट ने कहा था कि वह विलय समझौते को सफलतापूर्वक पूरा करने की दिशा में काम कर रही है। बता दें कि विलय की डेडलाइन 21 दिसंबर को खत्म हुई थी। इसकी विस्तारित वार्ता के लिए एक महीने की छूट अवधि 20 जनवरी को समाप्त हो गई।
You Might Also Like
मूडीज ने पाकिस्तान के बैंकिंग सेक्टर का नजरिया सकारात्मक किया
नई दिल्ली. ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कल भारतीय अर्थव्यवस्था पर अपना पॉजिटिव नजरिया रखा. इसके साथ ही इस एजेंसी...
होली के त्योहार पर आउटफिट का चुनाव बेहद खास होता है, पहनें ये स्टाइलिश आउटफिट्स, लगेंगे खूबसूरत
नई दिल्ली होली के त्योहार पर आउटफिट का चुनाव बेहद खास होता है क्योंकि इस दिन रंगों के साथ मस्ती...
अडानी ग्रुप ने हासिल किया एक और प्रोजेक्ट, जीती ₹36000Cr की बोली, मुंबई में पूरा करेगी ये काम
मुंबई दुनिया के टॉप अरबपतियों (World's Top Billionaires) की लिस्ट में शामिल अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी...
मुस्लिम देश मिस्र के मंदिर की खुदाई में मिला 2600 साल पुराना रहस्यमय खजाना, सोने की चमक देख सब हैरान, देवताओं की मूर्तियां भी मिलीं
काहिरा आज मुस्लिम बहुल आबादी वाले मिस्र की पहचान एक ऐसे देश के रूप में रही है जो हजारों साल...