Uncategorized

शाओमी ने 8000mAh बैटरी के साथ रेडमी पैड SE किया लॉन्च

9Views

नई दिल्ली

Xiaomi Redmi Pad SE स्पेक्स और फीचर्स: शाओमी के इस पैड में 11 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी स्क्रीन, 1920 x 1200 पिक्सल्स रिजोल्यूशन के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस टैबलेट में 400 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है। रेडमी पैड SE को TUV Rheinland सर्टिफिकेशन भी मिला है जिसका मतलब है की आंखों का ध्यान रखता है।

शाओमी ने इसमें 6nm ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC प्रोसेसर दिया है। खरीददार इस चिपसेट को 4GB, 6GB या 8GB रैम के साथ पेयर कर सकते हैं। हालांकि, स्टोरेज के मामले में इसमें सिर्फ एक वेरिएंट- 128GB स्टोरेज का आता है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर के इसकी स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। रेडमी पैड SE में 5MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके रियर पर 8MP का कैमरा दिया गया है।

इसमें बड़े क्वाड स्पीकर्स के साथ डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट मिलता है। टैबलेट में 3.5 mm ऑडियो जैक दी गई है। पैड SE में यूएसबी-सी पोर्ट के साथ 8000mAh की बैटरी दी गई है। टैबलेट किसी तरह की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता। इसके साथ सिर्फ 10W की वायर्ड चार्जिंग मिलती है। पैड SE एंड्राइड 13 पर MIUI Pad 14 के साथ काम करता है। इसका वजन 478 ग्राम का है। टैबलेट ड्यूल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट करता है।

Xiaomi Redmi Pad SE कीमत और उपलब्धता: कंपनी ने 15 अगस्त 2023 को रेडमी इवेंट में इसे लॉन्च किया था। यह तीन कलर्स- लैवेंडर पर्पल, ग्रेफाइट ग्रे और मिंट ग्रीन में आता है। इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत €199 (करीब ₹18,000) है। इसके 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत €229 (करीब ₹20,000) और टॉप-एन्ड मॉडल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत €249 (करीब ₹22,000) है।

admin
the authoradmin