Uncategorized

Xiaomi का धमाल, सिर्फ 5 मिनट में बेचें 1600 करोड़ रुपये के फोन

11Views

 नई दिल्ली  
शाओमी (Xiaomi) के एक फ़ोन ने बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया है। इस दमदार प्रोसेसर वाले Xiaomi के फ़ोन का नाम Mi 11 है। Xiaomi ने आज Mi 11 की पहली सेल में केवल पांच मिनट में 350,000 मोबाइल बेच दिए। ये सेल चीन में थी। बता दें कि ये स्मार्टफोन 28 दिसंबर को चीन में लॉन्च किया गया था। 5 मिनटों में Xiaomi ने Mi 11 को बेचकर 1.5 बिलियन CNY यानी लगभग 1,677 करोड़ रुपये की कमाई की है। IThome की रिपोर्ट के मुताबिक Xiaomi Mi 11 के 350,000 फ़ोन आज पांच मिनट में बिक गए। मायड्राइवर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बिक्री के पहले 7 घंटों के भीतर, Xiaomi Mi 11 की 854,000 यूनिट्स का ऑर्डर दिया गया है। 
 
Mi 11 के स्पेसिफिकेशन
Mi 11 शाओमी का पहला स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर वाला फ़ोन है। इस फोन में शाओमी का सबसे एडवांस डिस्प्ले भी दिया गया है। इस डिस्प्ले में चारों साइड कर्व्ड एजेज हैं। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है। इसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) का सपोर्ट दिया गया है और ये 8K वीडियोज शूट कर सकता है। इसके अलावा इसमें 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5MP मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 20MP का कैमरा दिया गया है। ग्राहक इसे हॉरिजन ब्लू, फ्रॉस्ट वाइट और मिडनाइट ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।

admin
the authoradmin