लॉर्ड्स
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र का फाइनल मुकाबला अगले साल इंग्लैंड में होना है और अब आईसीसी ने इस मुकाबले की तारीख और वेन्यू का ऐलान कर दिया है। आईसीसी के मुताबिक अगले साल खिताब के लिए खेला जाने वाला यह एकमात्र मुकाबला 11 से 15 जून के बीच खेला जाएगा, जबकि 16 जून का दिन रिजर्व डे के रूप में रखा गया है। वहीं, इस मैच के लिए वेन्यू के रूप में लंदन के लॉर्ड्स मैदान को चुना गया है, जिसे क्रिकेट का मक्का भी कहा जाता है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास का यह तीसरा फाइनल मैच होगा और पहली बार इसका आयोजन लॉर्ड्स में होगा।
आईसीसी ने बताया कि डब्ल्यूटीसी के तीसरे सीजन का खिताबी मुकाबला 11 से 15 जून 2025 तक ऐतिहासिक लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर आयोजित होगा. बोर्ड ने बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो 16 जून को रिजर्व डे भी होगा. यह पहली बार होगा कि लॉर्ड्स में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेला जाएगा.
इससे पहले, ओवल के मैदान पर 2021 और 2023 का डब्ल्यूटीसी फाइनल खेला गया था. दोनों बार भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी और दोनों बार उसे क्रमशः न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फिर होगा फाइनल?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकता है. अंक तालिका की बात करें तो फिलहाल टीम इंडिया 9 मैचों में 6जीत और 68.52 PCT के साथ टॉप पर चल रही है. ऑस्ट्रेलिया 12 टेस्ट में 8 जीत और 62.50 PCT के साथ दूसरी पोजिशन पर है. न्यूजीलैंड तीसरे और इंग्लैंड चौथे स्थान पर है. वैसे तो अभी टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 10 टेस्ट मैच और खेलने हैं. उसे बांग्लादेश से 2, न्यूजीलैंड से 3 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलने हैं. इन मुकाबलों में हार-जीत और ड्रॉ जाहिर तौर पर अंक तालिका का समीकरण बदल सकता है.
रोहित शर्मा बनाएंगे WTC चैंपियन
रोहित शर्मा ने हाल ही में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जिताया है. पूरे 11 साल के बाद टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट जीती. अब रोहित शर्मा चाहेंगे कि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट की भी वर्ल्ड चैंपियन बने. इससे पहले भारत दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा और दोनों ही बार उसे हार का मुंह देखना पड़ा. पहले उसे न्यूजीलैंड ने मात दी और फिर ऑस्ट्रेलिया ने उसे हराया. अब टीम इंडिया लॉर्ड्स में ना सिर्फ फाइनल खेलना चाहेगी बल्कि वो उसे जीतना भी चाहेगी. रोहित शर्मा की टीम दमदार है. उसके बल्लेबाज और खासतौर पर गेंदबाज कमाल की फॉर्म में हैं. उम्मीद है कि रोहित एंड कंपनी लॉर्ड्स की बालकनी में वर्ल्ड चैंपियन बनने का जश्न मनाते नजर आए.
You Might Also Like
नगरीय क्षेत्रों में झुग्गी बस्तियों के विस्तार को नियंत्रित करने कार्य-योजना बनाई जाए : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
नगरीय क्षेत्रों में उद्यानों और नगर वनों के विकास को प्रोत्साहित किया जाए सभी आवासीय परियोजनाओं में पौध-रोपण को दें...
उम्रदराज गाड़ियों पर बैन हट सकता है! मंत्री सिरसा ने बताए नियम के कई दोष
नई दिल्ली राजधानी दिल्ली में 1 जुलाई से लागू हुए 'एंड ऑफ लाइफ व्हीकल' (ELV) नियमों के तहत की जा...
युवा पीढ़ी को आपातकाल के इतिहास से परिचित कराना जरूरी – मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भारतीय संस्कृति में माता-बहनों को सर्वोच्च सम्मान दिया गया है। राज्य...
पूर्वांचल से दिल्ली अब और करीब! यूपी कैबिनेट ने नए लिंक एक्सप्रेसवे को दी हरी झंडी
लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक प्रवेश नियंत्रित ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण को...