छत्तीसगढ़

महादेव घाट तट पर आज डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगी महिलाएं

21Views

रायपुर

19 और 20 नवंबर को इस साल छठ महापर्व का मुख्य आयोजन 19 नवंबर की शाम को महादेवघाट तट पर होगा जहां महिलाएं विधिवत पूजन करके डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगी। शाम से लेकर ब्रह्म मुहूर्त तक सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक गीतों की प्रस्तुति होगी। 20 नवंबर को सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान के पश्चात उगते सूर्य को जल, विविध तरह के फल, सब्जियों से अर्घ्य देने की परंपरा निभाई जाएगी। छठ पर्व के प्रमुख व्यंजन ठेकुआ का प्रसाद ग्रहण करने के पश्चात व्रती महिलाएं पारणा करेंगी। दिनभर परिचितों और रिश्तेदारों को प्रसाद वितरण करने का सिलसिला चलेगा। इसी के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन होगा।

छठ महापर्व स्वच्छता का सबसे बड़ा प्रतीक है। प्राचीन काल से पर्व के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। महादेवघाट के अलावा बिरगांव के व्यास तालाब, हीरापुर के छुइयां तालाब, बूढ़ापारा के बूढ़ातालाब, समता कालोनी के आमा तालाब, मठपारा के मलसाय तालाब, महाराजबंध तालाब, गुढि?ारी के मच्छी तालाब समेत अन्य तालाबों में भी छठ महापर्व का उल्लास छाएगा। यहां पर्व के पहले साफ-सफाई कराई गई, ताकि आने वाले लोगों को पर्व के दौरान कोई परेशानी न हो। प्रशासन हर साल यहां सफाई कराता है।

admin
the authoradmin