Latest Posts

जीवन शैली

महिलाओं को करवाना है स्पेशल फील तो वुमेंस डे पर स्पेशल गिफ्ट

7Views

महिलाओं को स्पेशल फील करवाने वाला दिन बस कुछ दिन दूर है। हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है, ताकि लैंगिक समानता का संदेश फैलाया जा सके और एक बेहतर समाज बनाने के लिए मिलकर काम किया जा सके। वैसे तो हर दिन महिलाओं का ही दिन होता है, लेकिन इस एक दिन हम उन्हें खास फील करवाकर उनका धन्यवाद कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप अपने घर की किसी लेडी को कुछ स्पेशल गिफ्ट करने का सोच रहे है, तो हम आपको बताते हैं, ऐसी 10 चीजें जो आप उन्हें इस वुमेंस डे पर गिफ्ट कर सकते हैं…

पर्स या वॉलेट
अलग-अलग तरह के पर्स और वॉलेट रखने का शौक अक्सर महिलाओं को है, तो आप अपनी मम्मी, बहन, फ्रेंड या गर्लफ्रेंड को अच्छी कंपनी का पर्स या वॉलेट गिफ्ट कर सकते हैं, ताकि वह जब भी आपके गिफ्ट को देखें, तो उन्हें आपकी याद आए।
 
एपिलेटर्स

एक बेहतरीन एपिलेटर के साथ अपनी महिला को उसके अनचाहे बालों से मुक्ति दें जो उसे अपने घर पर आराम से उनसे छुटकारा पाने में मदद करेगा। इसके अलावा, एक बार एपिलेटर गिफ्ट करने से पार्लर में खर्च होने वाले पैसे भी बच जाएंगे। मार्केट में आपको 1500 से लेकर 5000 हजार तक के इलेक्ट्रिक एपिलेटर मिल जाएंगे।

गैजेट
यदि आप आपने घर की लेडी को सबसे अच्छा और महंगा गिफ्ट देने के बारे में सोच रहे है, तो गैजेट उनमें से एक है। स्मार्टफोन, लैपटॉप या टैब कुछ सबसे आम गैजेट हैं जो हर किसी को पसंद आते हैं। ये आप अपने बजट के अनुसार गिफ्ट कर सकते हैं।

फिटनेस बैंड
आजकल की हर औरत को फिट रहना पसंद है। ऐसे में आप वुमेंस डे पर अपने घर की लेडी को फिटनेस बैंड गिफ्ट कर सकते हैं। ये स्टाइलिश होने के साथ ही आपकी हेल्थ की पूरी डिटेल रखता है।

डिनर/लंच डेट
डिनर/लंच डेट पर उस विशेष व्यक्ति के साथ क्वालिटी टाइम बिताना किसी महिला को उपहार देने का सबसे अच्छा तरीका है। वुमेंस डे पर आप उन्हें बाहर किसी होटल या रेस्तरां ले जाएं और उन्हें अपने जीवन में उनका मूल्य बताएं।

ड्रेस
हर लड़की को कपड़ों का बहुत शौक होता है। ऐसे में आप अपने घर की लेडी के लिए कोई अच्छी ड्रेस, सलवार सूट या साड़ी या जैसी आउटफिट उन्हें पसंद हो वो गिफ्ट कर सकते हैं।

ईयरफोन या बर्ड्स
शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे म्युजिक का शौक न हो। यह सबसे बड़ा स्ट्रेस बस्टर है। इसलिए, आप महिला को ईयरबड्स या ईयरफोन गिफ्ट कर सकते हैं।

स्किन केयर प्रोडक्ट्स
बहुत सी लड़कियों और महिलाओं को खुद को पैम्पर करना पसंद होता है। ऐसे में आप उन्हें वुमेंस डे पर लोशन, साबुन, बॉडी वॉश, और बॉडी स्प्रे जैसे स्किन केयर प्रोडक्ट्स दे सकते हैं।

ब्यूटी प्रोडक्ट्स
अगर आपको घर की महिलाओं को मेकअप करने का शौक है, तो आप उन्हें ब्यूटी प्रोडक्ट्स जैसे- लिपस्टिक, आई शैडो पेलेट, काजल, परफ्यूम या उनकी जरूरत की चीज गिफ्ट कर सकते हैं।
 
कस्टमाइज गिफ्ट
अगर आप वुमेंस डे पर कुछ हटके गिफ्ट करना चाहते हैं, तो आप कोई कस्टमाइज गिफ्ट बनवा सकते हैं। इसमें आप फोटोज का कोलाज, कस्टमाइज पेन, टी शर्ट या कप दे सकते हैं।

admin
the authoradmin