सब्जी मंडी में लाल टमाटरों को देख महिला आगबबूला? वायरल तस्वीर को लोग बता रहे मंहगाई पर प्रहार

बेंगलुरु/नई दिल्ली.
सोशल मीडिया पर डाली गई तस्वीरें और वीडियो वायरल होने में ज्यादा देर नहीं लगती। बेंगलुरु के सब्जी मार्केट में लगी महिला की तस्वीर इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। महिला के इस रिएक्शन ने हजारों लोगों का ध्यान खींचा है। इस तस्वीर को लेकर लोग अपने हिसाब से अंदाजा लगा रहे हैं। कोई महिला की तुलना कंपनी के मैनेजर से कर रहा है।
बता रहा है कि मानो महिला से किसी ने नौकरी मांग ली हो। कोई कह रहा है कि इस तस्वीर को देखकर नींद किसे आएगी? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में महिला का रिएक्शन सुर्खियां बटोर रहा है। लोगों के मुताबिक, लोकल सब्जी मार्केट में महिला की यह अजीबो-गरीब रिएक्शन के साथ तस्वीर सामान्य नहीं लगती। लोग इस फोटो को इतना फनी मान रहे हैं और पूछ रहे हैं कि कैसे किसी का ध्यान इस तस्वीर पर नहीं जा रहा? इंटरनेट पर डाली गई तस्वीर कुछ ही घंटों में वायरल हो गई। सोशल मीडिया यूजर के मुताबिक, बेंगलुरु में सब्जी की दुकान में एक महिला की तस्वीर लटकी हुई है। तस्वीर में महिला की आंखें खुली हुई हैं और ऐसा लग रहा है मानो महिला या तो गुस्से में है या आश्चचर्य की मुद्रा में है। तस्वीर ऐसी जगह पर है, जैसे महिला टमाटरों को देखकर गुस्से में है या तो हैरान है।
टमाटरों को देख महिला गुस्से से लाल हो गई
महिला की तस्वीर पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई तस्वीर को देख कह रहा है- लाल टमाटरों को देख महिला भी गुस्से से लाल हो रही है। कोई कह रहा है- मानो महिला मैनेजर के पास कोई नौकरी या प्रमोशन के लिए आया है तो वह गुस्से से लाल हो गई। एक अन्य यूजर का कहना है कि इस तस्वीर को देखने के बाद किसी को कैसे नींद आएगी? अगले ने मजाक में आगे कहा, "अगले कुछ दिनों में मेरी नींद की कमी के लिए मैं डॉक्टर के पास जा रहा हूं।"
You Might Also Like
दिल्ली: दयालपुर में गिरी चार मंजिला इमारत, 4 की मौत, मलबे से निकाले गए 18 लोग
दिल्ली उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. रात करीब 3 बजे यहां...
नाव में खाना बनाते समय तेज विस्फोट, 150 लोगों ने गंवाई अपनी जान; कई दर्जन लापता
कांगो अफ्रीकी देश कांगो में ईंधन लेकर रही एक बड़ी नाव में विस्फोट की वजह से आग लगने और पलटने...
तबादलों के लिए इंतजार कर रहे प्रदेश के कर्मचारी-अधिकारियों के लिए राहत भरी खबर, तबादला एक्सप्रेस अप्रैल में ही भरेगी रफ्तार
भोपाल तबादलों के लिए इंतजार कर रहे मध्य प्रदेश के कर्मचारी-अधिकारियों के लिए यह राहत भरी खबर है। तबादलों से...
RCB ने अपने घर में लगाई हार की हैट्रिक, पंजाब ने बारिश से प्रभावित मैच में रौंदा
बेंगलुरु आईपीएल 2025 के 34वें मैच में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से हरा दिया। पंजाब...