Latest Posts

डीग में करंट आने से महिला की मौत, घरेलू आटा चक्की से लगे झटके में सात बच्चों के सिर से उठा मां का साया

डीग.

डीग जिले के केथवाड़ा घगवाडी गांव में घर की इलेक्ट्रिक आटा चक्की पर गेहूं पीस रही महिला मशीन में करंट आने से गंभीर रूप से झुलस गई, जिसे उपचार के लिए अलवर रैफर किया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार डीग जिले के केथवाड़ा घगवाडी गांव निवासी शकीरा मंगलवार सुबह चक्की में गेहूं पीस रही थी।

तभी उसमें करंट आ गया, जिससे वह झुलस गई। उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में अलवर रैफर कर दिया गया लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका का पति फारुख मिस्त्री का काम करता है और उसके सात बच्चे हैं।

admin
the authoradmin