Latest Posts

छत्तीसगढ़

जितनी बूँदें बारिश की गिर रही हैं उतने वोटों से रायपुर दक्षिण में भी इस बार कांग्रेस का विधायक बनेगा : सीएम बघेल

25Views

रायपुर

महापौर एजाज ढेबर इन दिनों प्रगति यात्रा के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुन रहे है और इसी कार्यक्रम में बुधवार को रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए।

इस दौरान उन्होंने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि रायपुर में बारिश लगातार हो रही है. लेकिन इतनी बारिश में भी रायपुर दक्षिण विधानसभा में जनसमूह साथ खड़ा है. मंच के दोनों तरफ भी लोग छाता लेकर साथ खड़े हैं, इस बात से यह अंदाजा लगाया जा सता है कि रायपुर दक्षिण की जनता कह रही है कि जितनी बूँदें बारिश की गिर रही हैं उतने वोटों से रायपुर दक्षिण में भी इस बार कांग्रेस का विधायक बनेगा। इस अवसर पर महापौर एजाज ढेबर, नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे के साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

admin
the authoradmin